हार्दिक को बनाया कप्तान, जितेश, हर्षित और माधवाल को दिया बड़ा मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 टीम का किया ऐलान

Published - 14 Jun 2023, 05:05 AM

Harbhajan Singh selected 15 member team for T20 series against West Indies, gave chance to Jitesh Sh...

WI vs IND: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा कर अपनी चुनी हुई टीम का खुलासा किया। भारत और विंडीज़ टीम के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। चार अगस्त से इस श्रृंखला का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी पसंदीदा भारतीय टीम की घोषणा की।

WI vs IND टी20 सीरीज के लिए हरभजन सिंह ने चुनी अपनी टीम

Harbhajan Singh

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ तीन अगस्त से 13 अगस्त तक टी20 सीरीज के पांच मुकाबले खेलने हैं। त्रिनिदाद में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने धुरंधर खिलाड़ियों को चुन इस टी20 सीरीज के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम बना ली है। उन्होंने अपनी टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी। जिसके चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली इस खास टीम में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, हार्दिक पांड्या को उन्होंने कप्तान नियुक्त किया है।

इन बल्लेबाजों मिली Harbhajan Singh की टीम में जगह

Shubman Gill

WI vs IND के बीच होने वाली सीरीज के लिए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सलामी बल्लेबाजी के तौर पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ का चयन किया है। जबकि मध्यक्रम में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा को जगह मिली। ईशान किशन और जितेश वर्मा हरभजन सिंह की टीम के विकेटकीपर भी हैं। आईपीएल 2023 में विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने के बाद यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इनकी बल्लेबाजी से भारतीय दिग्गज भी खासा प्रभावित हुए थे।

Harbhajan Singh की टीम के ये हैं गेंदबाज

Axar Patel

गौरतलब यह है की हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने WI vs IND के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपने चुने गए स्क्वॉड में दो ही ऑलराउंडर खिलाड़ी चुने हैं। एक कप्तान हार्दिक पांड्या और दूसरे अक्षर पटेल। इनके अलावा रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आकाश मधवाल को बतौर गेंदबाज टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल टीम के स्पिनर हैं। जबकि अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आकाश मधवाल ने तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: जय शाह ने बना लिया मन, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे पृथ्वी शॉ

Harbhajan Singh की बेस्ट टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आकाश मधवाल।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

Tagged:

harbhajan singh jitesh sharma IND vs WI indian cricket team hardik pandya harshit rana team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.