"IPL के बाद खत्म ही ये लड़ाई...", विराट कोहली और गंभीर के विवाद पर फिर बोले हरभजन सिंह, दे दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
"IPL के बाद खत्म ही ये लड़ाई...", विराट कोहली और गंभीर के विवाद पर फिर बोले हरभजन सिंह, दे दिया चौंकाने वाला बयान

विराट कोहली: सोमवार 1 मई को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मैदान पर पहले विराट और नवीन-उल-हक आपस में भिड़ गए, जिसके बाद काइल मेयर और गंभीर की कोहली से तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके वीडियो भी हर जगह छाय हुए हैं। इस पूरे मामले पर दिग्गज क्रिकेटर अपनी राय रख रहे हैं। इसी कड़ी में हरभजन सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

हरभजन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों की सुलाह करवाने के लिए कहा

publive-image

पूर्व भारतीय स्पिनर और वर्तमान में सांसद हरभजन सिंह ने भी अपने आधिकारिक YouTube चैनल के माध्यम से इस घटना पर अपने विचार साझा किए। हरभजन ने कहा कि 2008 में इसी तरह की स्थिति देखी थी जब वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के साथ थप्पड़ मारने की घटना में शामिल थे, जिसका उन्हें गहरा अफसोस है। इस विवाद के चलते खेल का पूरा मजा खराब हो गया। उन्होंने कहा "मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं जो इस तरह से रहा है। 2008 में श्रीसंत और मेरे बीच ऐसी ही एक घटना हुई थी। 15 साल बाद भी मैं इसके लिए शर्मिंदा हूं। उस वक्त मैं सोचता था, 'जो हुआ सो हुआ। लेकिन मैं गलत था। मैंने जो किया वह गलत था।"

हरभजन सिंह ने कहा, 'विराट और गंभीर के बीच जो कुछ भी हुआ वह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं था। उन्होंने आगे कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि विराट कोहली और गौतम गंभीर आईपीएल के बाद एक-दूसरे से मिलें और एक दूसरे को गले लगाए। लड़ाई खत्म हो जाएगी ”।

क्यों हुई विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई

Virat Kohli And Gautam Gambhir Slapped Heavy Punishment By BCCI After Their Fight, Naveen-ul-Haq Gets Reprimanded Too

दरअसल, इस लड़ाई की शुरुआत आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने की थी. हुआ यूं कि लखनऊ की बल्लेबाजी चल रही थी और पारी का 17वां ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे. 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने नवीन के क्रीज पर आने के बाद भी स्टंप्स को हिट कर दिया. इसके बाद सिराज कुछ कहते हुए आगे बढ़ गए। यहीं से नवीन ने भी कुछ कहा और बात बढ़ गई। मामला यहां से बढ़ा तो विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े।

मैच खत्म होने के बाद विराट और नवीन के बीच बहस तब तक चली जब तक उन्होंने हाथ नहीं मिलाया। जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब भी जब विराट और नवीन आमने-सामने आए तो दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई। मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के बीच बेहस इतनी बढ़ गई कि नवीन-उल-हक से शुरू हुई विराट कोहली की बहस में काइल मेयर और गौतम गंभीर भी शामिल हो गए।

Gautam Gambhir Virat Kohli harbhajan singh विराट कोहली IPL 2023