Harbhajan Singh: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. हाईब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट का आगाज़ होगा, जिसकी मेज़बानी श्रीलंका और पाकिस्तान कर रहे हैं. एशिया कप के लिए 21 अगस्त को बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया है, हालांकि भारतीय टीम में एक धुआंधार खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है, अब इस खिलाड़ी की कमी एशिया कप 2023 में नज़र आएगी. अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को आईना दिखाने की कोशिश करते हुए ऐसी प्रतिक्रिया दे डाली है. जो शायद उन्हें अच्छी ना लगे. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
इस गेंदबाज़ को नहीं मिला मौका
एशिया कप 2023 के स्क्वाड के लिए टीम इंडिया में युज़वेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया. हालांकि ऐसी उम्मीद थी कि उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय दल में जगह दी जाएगी. लेकिन अजीत अगरकर ने उन्हें शामिल करने से मना कर दिया. उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 के अलावा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज़ में खासा प्रभावित किया था. इसके बावजूद भी उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया. अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने उनके टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल खड़ा किया है.
चहल से बेहतर कोई स्पिनर नहीं- Harbhajan Singh
एशिया कप 2023 की टीम के ऐलान के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)का ऐसा मानना है कि युज़वेंद्र चहल की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में मौजूदगी बेहद ही ज़रूरी थी. उन्होंने कहा
“एशिया कप टीम में युजवेंद्र चहल की मौजूदगी जरूरी थी. अगर आप असली स्पिनरों की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि सीमित ओवर फॉर्मेट में चहल से बेहतर भारत में कोई स्पिनर है.”
बता दें कि चहल ने आईपीएल 2023 में भी कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 8.18 की इकॉनमी रेट के साथ 14 मैच में 21 विकेट हासिल किया था.
Harbhajan Singh said, "Yuzvendra Chahal's presence in Asia Cup team was necessary. If you talk about genuine spinners, I don't think there's any spinner in India better than Chahal in limited over formats". pic.twitter.com/1g2PIpajUf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 25, 2023
युज़वेंद्र चहल का करियर
युज़वेंद्र चहल ने भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. वह पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए अहम किरदार प्ले कर रहे हैं. उन्होंने 72 वनडे मैच में 121 बल्लेबाज़ो को अपना निशाना बनाया है. इसके अलावा 80 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 96 विकेट हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा