IPL 2021: हरभजन सिंह ने किया खुलासा, आईपीएल 2020 में नाम क्यों लिया था वापस

author-image
Sonam Gupta
New Update
हरभजन सिंह

दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था। मगर वह IPL 2021 में एक्शन में नजर आने वाले हैं। मगर टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले एक इंटरव्यू के दौरान भज्जी ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में टूर्नामेंट से अपना नाम वापस क्यों लिया था।

क्यों लिया था पिछले आईपीएल सीजन से नाम वापस

harbhajan singh

आईपीएल 2020 के शुरु होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। मगर अब भज्जी ने खुलासा करते हुए न्यूज एजेंसी को बताया,

"पिछले साल, जब आइपीएल का आयोजन हुआ था तो उस समय भारत में कोविड -19 वायरस अपने चरम पर था। मैं अपने परिवार के बारे में चिंतित था और वापस आने के बाद भारत में कठिन क्वारंटाइन के बारे में भी, लेकिन इस साल यह भारत में हो रहा है और हमें अब न्यू नॉर्मल में आने की आदत हो गई है। वैक्सीन भी आ गई है। इसके अलावा मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया। मेरी पत्नी गीता ने मुझे बोला कि मुझे जाना चाहिए और खेलना चाहिए।"

मुझे पता है कि क्या करने की है जरुरत

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भज्जी को दूसरे राउंड में 2 करोड़ की बेस प्राइज पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। क्रिकेट में सक्रिय होने को लेकर हरभजन सिंह ने कहा,

"ये सवाल इसलिए पूछे जाते हैं, क्योंकि मैंने बहुत दिनों से क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए टीमें नीलामी में थोड़ा रक्षात्मक हैं और वे मेरे लिए बोली नहीं लगाना चाहती थीं, लेकिन मैं आपको यह सब याद दिला दूं कि जब मैंने 2019 के आइपीएल में सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, तो मैंने कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था। मैं कैंप में आया, तैयारी की और मैच में गया। मेरे स्तर और अनुभव पर, मुझे पता है कि क्या करने की आवश्यकता है।"

मुंबई इंडियंस का दिया उदाहरण

Harbhajan Singh

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे कहा,

"मुझे पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने और युवा प्रतिभा को पनपने से रोकने की जरूरत नहीं है। उस लड़के को मुझसे ज्यादा उस मौके की जरूरत है। हमारे पास एक अच्छी टीम है। T20 एक टीम में तीन खिलाड़ियों के बारे में है, उस विशेष दिन पर जो क्लिक करें, वे कोई भी तीन हो सकते हैं। आप देख रहे हैं कि मुंबई इंडियंस एक ऐसा पक्ष है, जिसके सभी ठिकानों को कवर किया गया है, लेकिन उन्हें अब भी हराया जा सकता है।"

हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 आईपीएल 2021