Harbhajan Singh: श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम से क्रिकेट जगत के दिग्गज कुछ खास खुश नहीं है। आए दिन इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने तीन मैच विजेताओं को दौरे से बाहर रखने पर चयनकर्ताओं को फटकार लगाई है। भज्जी (Harbhajan Singh) ने टी20 और वनडे टीम पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सिलेक्टर्स पर सवाल किए।
तीन मैच विनर को टीम से बाहर देख भड़के Harbhajan Singh
- भारतीय चयनकर्ताओं ने ऋतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे से बाहर कर बड़ा फैसला किया है।
- इन खिलाड़ियों की हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये श्रीलंका के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं।
- लेकिन सिलेक्टर्स ने इन्हें टीम से बाहर कर भारतीय फैंस और क्रिकेट दिग्गजों का गुस्सा भड़का दिया है। अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड ने जिम्बाब्वे दौरे पर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी थी।
Harbhajan Singh ने टीम पर उठाए सवाल
- ऐसे में इन खिलाड़ियों को बाहर करना चर्चा का विषय बन गया है। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर टीम को लेकर सवाल खड़ा किया है।
- उन्होंने लिखा कि,''यह समझना मुश्किल है कि युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा श्रीलंका के लिए भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं.''
- बता दें कि हरभजन सिंह से पहले भी क्रिकेट जगत श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम पर सवाल खड़े कर चुके हैं। इसके अलावा जब बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की थी, तब भारतीय फैंस ने चयनकर्ताओं को खूब फटकार लगाई थी।
Hard to understand why @yuzi_chahal @IamAbhiSharma4 @IamSanjuSamson are not part of the Indian Team for Sri Lanka 🙄
— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) July 19, 2024
इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
- गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के अलावा श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों के वापसी हो चुकी है। विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा समेत और भी कई खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
- वहीं, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला है। उनके आईपीएल प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें टीम में जगह मिली है। हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 के 13 मैचों में 19 विकेट झटकी थी।
श्रीलंका दौरे के लिए की टीम
- T201 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
- वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें: T20 टीम से इस खिलाड़ी को बाहर देख भड़के आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर को इशारे से सुनाई खरी-खोटी
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ और ईशान किशन ने टीम इंडिया में अब कभी ना आने का किया फैसला, अब इस देश की जर्सी में आ सकते हैं नजर