हरभजन सिंह ने WTC फाइनल के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, ईशान किशन और केएस भरत में से इस खिलाड़ी को दिया मौका

Published - 02 Jun 2023, 11:33 AM

Harbhajan Singh ने WTC Final के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, ईशान किशन और केएस भरत में से इस ख...

WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम को 7 जून से इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. टीम इंडिया इस मैच के लिए इंग्लैंड पहुँच चुकी है. कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं ताकि ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) बनने का गौरव हासिल किया जा सके.

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि किन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह दी जाए. टीम इंडिया के कप्तान और कोच की इस परेशानी को कम करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी प्लेइंग XI चुनी है. आईए देखते हैं हरभजन की प्लेइंग XI में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.

ओपनिंग और मीडिल ऑर्डर दिखेंगे ये खिलाड़ी

Rohit Sharma-Shubman Gill

हरभजन सिंह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए जो प्लेइंग XI चुनी है उसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर जगह दी है. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा तथा चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. पांचवें नंबर पर पूर्व भारतीय स्पिनर ने अनुभवी बल्लेबाज और IPL 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह दी है. रहाणे को उन्होंने बेहतरीन खिलाड़ी बताया.

विकेटकीपर के रुप में हरभजन सिंह ने के एस भरत की जगह ईशान किशन को जगह दी है. उनका साफ कहना है कि हमें उस खिलाड़ी के साथ खेलना चाहिए जो हमें मैच जीताकर दे. ईशान किशन IPL 2023 में अच्छे फॉर्म में दिखे हैं और उन्हें ही मौका मिलना चाहिए. सूर्यकुमार यादव को इस बैटिंग लाइनअप में जगह नहीं मिली है.

टीम में दो ऑलराउंडर

Ravindra Jadeja- Ravichandran Ashwin

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए हरभजन सिंह ने अपनी टीम में 2 ऑलराउंडर्स को जगह दी है. 7 वें नंबर उन्होंने रविंद्र जडेजा को रखा है जबकि आठवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को चुनने की बात कही है. ये खिलाड़ी जितने बेहतरीन गेंदबाज हैं उतने ही अच्छे बल्लेबाज हैं.

तीन तेज गेंदबाज

Umesh Yadav-Mohammed Shami

हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग XI में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है. ये तीन तेज गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का IPL 2023 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. मोहम्मद शमी जहां पर्पल कैप विजेता रहे तो मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए. उमेश यादव सफल नहीं रहे लेकिन उनकी स्पीड टीम इंडिया के काम आ सकती है.

WTC Final हरभजन सिंह की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का दोस्त ही बनेगा टीम इंडिया का दुश्मन, WTC फाइनल में तोड़ेगा रोहित शर्मा का घमंड

Tagged:

harbhajan singh team india WTC Final
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.