Harbhajan Singh: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 प्लेऑफ में जाने वाली दूसरी टीम नजर आ रहे है। केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ का प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। हाल ही में भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के लाइव क्रिकेट शो पर केएल राहुल की जमकर तारीफ की।
भज्जी (Harbhajan Singh) ने काफी शांति दिखाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की सराहना की। इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि हरभजन (Harbhajan Singh) ने केएल के बारे में और क्या कुछ कहा है।
Harbhajan Singh ने की केएल राहुल की कप्तानी की जमकर तारीफ
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने काफी शांति दिखाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की सराहना की और दावा किया कि दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज द्वारा दिखाया गया नेतृत्व आईपीएल में नए खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ा कारण रहा है। हरभजन सिंह ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा,
"इस टीम के अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के पीछे केएल राहुल का शानदार नेतृत्व रहा है। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उनके प्रदर्शन ने अन्य खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने एक कप्तान के रूप में काफी शांति दिखाई है, जिसकी हमेशा इस तरह के टूर्नामेंट में जरूरत होती है। साथ ही इस टीम का प्रबंधन लीग की शुरुआत से ही काफी सक्रिय रहा है। उन्होंने सही टीम चुनी, सही कोच चुना और सही रणनीति का पालन किया।"
Piyush Chawla ने KL Rahul की कप्तानी के लिए कही ये बात
भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने राहुल के लिए कहा है कि कर्नाटक का यह क्रिकेटर एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर से अच्छी सीख ले रहा है। चावला ने कहा कि राहुल गंभीर की आक्रामक कप्तानी की रणनीति का पालन कर रहे हैं, जिसका उन्होंने 2011 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान अभ्यास किया था, जब उन्होंने उन्हें दो खिताब दिलाए।
ऐसा रहा है LSG का प्रदर्शन
आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। भले ही लखनऊ अपना डेब्यू मैच हार चुकी हो लेकिन टीम ने उसके बाद अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। लखनऊ ने आईपीएल 2022 के 12 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें से टीम के हाथों 4 मैचों में हार लगी और बाकी 8 मैचों में उन्होंने जीत का परचम लहराया और इसके साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया।