राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले जा रहे 13वें मैच में स्टारस्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मैदानी अंपायर के खिलाफ कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आईपीएल में हमेशा से ही अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठते रहे हैं. ऐसा ही कुछ इस साल भी देखने को मिल रहा है जहां पर जगहों पर अंपायरिंग कमेंटेटर्स को भी रास नहीं आई है. आरसीबी और राजस्थान के बीच पहली पारी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिस पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का गुस्सा फूट पड़ा है.
मैदानी अंपायर के खिलाफ भज्जी ने जताई नाराजगी
दरअसल कई बार क्रिकेट में गलत डिसीजन मैच को पलट देता है. ऐसे में अगर रिव्यू सिस्टम (DRS) का नियम ना हो तो कई मैचों में अंपायरिंग मैच के नतीजा पलटने का कारण बन सकती है. इसी तरह के फैंसलों पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने अंपायरिंग पर निराजगी जाहिर की है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भज्जी आईपीएल 2022 में कॉमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. मंगलवार को खेले जा रहे मैच में कॉमेंट्री के दौरान उन्होंने मैदानी अंपायारिंग के खिलाफ सवाल पूछे हैं.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मैच की पहली पारी में कमेंट्री कर रहे थे, जब RCB के मीडियम पेसर हर्षल पटेल अपना ओवर डालने आए थे. यहां 10वें ओवर की आखिरी गेंद को अंपायर ने वाइड बॉल करार दे दिया. जबकि कमेंटेटर्स को समझ नहीं आया कि आखिर अंपायर ने किस आधार पर यह फैसला किया है. इसके खिलाफ उन्होंने नाराजगी के साथ ही निराशा भी दिखाई. उन्होंने माइक पर ऑन एयर इस पर अपनी बात खुलकर रखी और मैदानी अंपायर के फैसले को खराब बताया.
https://twitter.com/Raj93465898/status/1511358874577948680?s=20&t=sem04WHz-qd2_4AECYAc7w
अंपायर के इस फैसले पर भी भड़क उठे कमेंटेटर
भज्जी ने कहा कि यह गेंद वाइड नहीं थी और हर्षल का बढ़िया ओवर खत्म हो चुका था. लेकिन, इसके बाद भी अंपायर की चूक की वजह से गेंदबाज को एक अतिरिक्त गेंद फेंकनी पड़ रही है. हालांकि इसी अतिरिक्त गेंद पर हर्षल ने पडिक्कल का विकेट भी लिया. लेकिन, एक बार फिर से अंपायर ने इस विकेट पर कुछ ऐसा किया, जो भज्जी को बिल्कुल भी रास नहीं आया. क्योंकि पडिक्कल ने हर्षल की इस गेंद पर ऊंचा लंबा शॉट मारा था, और उनकी स्लोअर में फंस गए थे. गेंद काफी ऊंची थी, लेकिन, मिड ऑफ पर खड़े विराट कोहली ने कैच पकड़ने में कामयाब रहे थे.
इस टूर्नामेंट में उन अंपायरों को मौका दें जो अनुभवी हों- भज्जी
यह कैच पकड़ते ही विराट का हाथ मैदान को टच कर गया था. इसलिए अंपायर ने मैदान से बाहर जा रहे पडिक्कल को रोक लिया और विराट के कैच को थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस फैसले पर काफी नाराज दिखे और कहा कि अंपायरिंग का स्तर चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा,
"इतने बड़े टूर्नामेंट अंपायरिंग का यह स्तर बहुत ही खराब बात है. इस स्तर के टूर्नामेंट में उन अंपायरों को मौका देना चाहिए, जो बहुत (पक्के) अनुभवी हों. आपने यहां टेक्नोलॉजी भी रखी हुई है और जब अंपायरों के खराब फैसले को टेक्नोलॉजी सही करती है, तब भी कई बार आप अंपायर के निर्णय (अंपायर कॉल) को ही सही करार देते हैं. यह समझ से बिल्कुल परे है."