पूर्व भारतीय दिग्गज ने केपटाउन टेस्ट को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम तीसरे टेस्ट में जीत करेगी अपने नाम

Published - 10 Jan 2022, 08:14 AM

Harbhajan Singh on cape Town Test 2022

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के तीसरे केपटाउन (Cape Town) मैच से पहले ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स (Newlands) स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा. लेकिन, मैच से पहले ही इस तरह के सवाल बार-बार उठ रहे हैं कि क्या इस मैदान पर विराट एंड कंपनी फतह कर पाएगी या एक बार फिर मेजबान टीम भारत को इतिहास रचने से रोक देगी. इस बारे में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का क्या है उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

केपटाउन मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

Harbhajan Singh on cape Town

दरअसल ये इतिहास रहा है कि इंडिया (Team India) ने केपटाउन (Cape Town) में अभी तक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. इसके साथ ही इस सरजनीं पर न कभी श्रृंखला जीती है. यदि इस बार यहां पर जीत हासिल करने में भारतीय टीम सफल होती है तो ऐसा पहली बार होगा जब इस मैदान और धरती पर मैच ही नहीं बल्कि सीरीज भी जीतेगी. इस बारे में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का कहना है कि भारतीय टीम (Team India) का पलड़ा काफी भारी है. क्योंकि उनके पास बेहतरीन पेस बॉलिंग अटैक है और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम फिलहाल भारत के मुकाबले इतनी मजबूत नहीं हैं.

इस बारे में एचटी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,

'जब हम लोग या कोई और टीम टूर पर जाती थी तब हमारे पार 4 तेज गेंदबाजों की व्यवस्था नहीं होती थी जो उन पिचों पर 145 की रफ्तार से गेंद फेंक सकें. उनके पास क्वालिटी के फास्ट बॉलर्स हैं जिसमें शमी, बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. ये सभी टॉप क्लास गेंदबाज हैं.'

भारतीय टीम तीसरे मैच हासिल करेगी जीत

Harbhajan Singh

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा,

'यदि भारत के पास पहले भी ऐसे गेंदबाज होते तो उन दिनों टीम बिल्कुल अलग होती. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम पहले ज्यादा मजबूत हुआ करती थी. लेकिन, अब इस इस टीम के बारे में कहूं तो पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि इनमें अब वैसी बात नहीं रह गई है कि भारत को शिकस्त दे सके.

भारतीय टीम उनके के मुकाबले काफी दमदार है. मैं कह चुका हूं कि ये टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में हराने का सबसे बेहतरीन मौका है. क्योंकि उनकी टीम में क्वालिटी के बल्लेबाज नहीं हैं.'

भारत के पास जीत का है सुनहरा अवसर

IND vs SA Cape Towb Test 2022

आखिर में भारतीय टीम को लेकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने यह भी कहा,

'टीम इंडिया इस मुकाम को काफी पहले हासिल कर लेती. इसलिए, हां ये भारत के लिए सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. मुझे उम्मीद है कि वो आखिरी गेम में ऐसा करेंगे. दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया. वो जीतने के लिए गए थे. मुझे लगता है कि ओवरऑल टीम इंडिया केपटाउन में अपने टॉप लेवल पर होगी और सीरीज जीतेगी. मुझे ऐसा लगता है.'

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | IND vs SA Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| IND vs SA News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

harbhajan singh Harbhajan Singh Latest Statement IND vs SA Cape Town Test 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.