Harbhajan Singh ने Bharat Arun को लगाई जमकर फटकार, बोले- टीम इंडिया नहीं कर पाई अच्छा प्रदर्शन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Harbhajan Singh on bharat arun-T20 WC 2021

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया सफर खत्म आज आखिरी मुकाबले के साथ खत्म हो जाएगा. लेकिन, उससे पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में गेंदबाजी कोच भरत अरूण (Bharat Arun) की ओर से आए बयान पर नराजागी जताई है. उनका ये बयान तब आया जब अफगानिस्तान की हार के साथ भाकत के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली उम्मीदों को झटका लगा. एक वक्त पर इस टूर्नामेंट के जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही विराट सेना सुपर-12 के लीग मैच के बाद बाहर हो गई. ऐसे में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्या कुछ प्रतिक्रिया दी है. बताते हैं आपको अपनी इस खबर के जरिए...

बॉलिंग कोच के बयान से क्रिकेटर ने जताई असहमति

Harbhajan Singh on bharat arun

टी20 वर्ल्ड कप में उतरी भारतीय टीम इस साल ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ नहीं सकी. पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली लगातार दो शिकस्त के बाद भारत की योजनाओं पर पानी फिर गया. जैसे ही अफगानिस्तान को हार मिली वैसे ही बॉलिंग कोच भरत अरुण टीम की गलतियों पर पर्दा डालने पहुंच गए. उनका कहना था कि टॉस भारत के पक्ष में ना गिरना भी टीम की हार का एक बड़ा कारण रहा है.

कोच की ओर से दिया गया यह बयान भले ही टीम इंडिया और फैंस के लिए संतुष्टि भरा रहा हो. लेकिन, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को ये बात रास नहीं आई. उन्होंने भरत को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन का हवाला तक दे दिया. इस बारे में 'स्पोर्ट्स तक' से बातचीत करते हुए भज्जी ने कहा,

"मैं सुना भरत अरुण कह रहे थे कि यदि भारत टॉस जीतता तो वह कुछ ऐसा या वैसा करते. यह सब बाद में बातें करने वाली चीज है. अगर आप टॉस जीत जाते तो आप पहले गेंदबाजी करते या फिर बल्लेबाजी, क्या पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल नहीं जीता?"

ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

गेंदबाजी कोच पर भड़के भज्जी, कह दी ऐसी बात

Harbhajan Singh-bharat arun

भज्जी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे इसी सिलसिले में बात को बढ़ाते हुए कहा,

"सामने वाली टीम 190 रन बनाती है तो आपको भी रन बनाने पड़ेंगे. इस बात को स्वीकार करने की जरूरत है कि हम अच्छा नहीं खेले जैसा हमको खेलना चाहिए था और हम उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे." इसके साथ ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भरत अरुण के बयान की आलोचना करते हुए ये भी कहा कि यदि कोच इस तरह का बयान देते हैं तो वो एक बुरी मिसाल कायम कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोच को ये बात मान लेनी चाहिए कि टीम का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है जिस तरह के लिए वो पूरे विश्व भर में जानी जाती है.

हरभजन ने आखिर में कहा,

'यह इतना आसान है. नहीं, अगर, और लेकिन इस तरह से कहना कि हम टॉस जीत जाते तो मैच को अपने नाम कर सकते थे. ये सब ऐसे नहीं होता. कई टीमें ऐसी भी हैं जो टॉस ना जीत पाने के बाद भी मैच जीतने में कामयाब रही हैं. ऐसी चीजें उन टीमों के मुंह से अच्छी लगती हैं जो डेवलेप नहीं हों. लेकिन, भारत एक मजबूत टीम है और एक चैंपियन यूनिट है.'

सभी Cricket match prediction और fantasy Tips प्राप्त करें  CLICK HERE

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | Ravi Shastri को इस आईपीएल टीम से मिला कोच का ऑफर! | Ashish Nehra का बड़ा बयान

harbhajan singh india cricket team bharat arun T20 World Cup 2021