BCCI की ओर से बीते मंगलवार न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 T20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के लिए इंडिया ‘ए’ (India A) टीम का ऐलान किया गया था. जिस पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही बोर्ड को उन्होंने काफी खरी-खोटी भी सुनाई है. क्योंकि इस टीम में बोर्ड ने उस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है जिसने घरेलू क्रिकेट में रनों की झड़ लगा दी है. आखिर क्यों Harbhajan Singh ने भारतीय बोर्ड को फटकार लगाई है जानिए इस रिपोर्ट में...
शेल्डन जैक्सन को चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज तो भड़के भज्जी
दरअसल सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है. पिछले दो रणजी सीजन में 1600 रन बनाने वाले जैक्सन को इंडिया-ए टीम में भी जगह नहीं दी गई. जिसके चलते दिग्गज स्पिनर भड़क गए उन्होंने ट्वीट करते हुए सेलेक्टर्स पर कई सवाल भी उठाए हैं. अपने ऑफशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लिखा,
"साल 2018 से 2019 के रणजी सीजन में 854 रन और 2019/20 में 809 रन बनाया और टीम को चैम्पियन का खिताब भी दिलाया. इस साल भी वो लगातार बेहतरीन फॉर्म में रहे. इसके बाद भी शेल्डन जैक्सन को इंडिया-ए टीम में नहीं चुना गया. क्या चयनकर्ता जैक्सन को बता सकते हैं कि रन बनाने के अलावा वो और क्या करें कि उसे भारत की ओर से खेलने का मौका मिले. यह वाकई काफी शर्मनाक है."
क्या टीम में जैक्सन के चयन में उनकी उम्र आ रही आड़े?
न्यूजीलैंड सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जो काफी युवा हैं और भविष्य में भारत के लिए आगे भी खेल सकते हैं. जैक्सन की बात करें तो उनकी उम्र 35 साल है. शायद ये बड़ा कारण है कि उनके सेलेक्शन को लेकर इतने सवाल उठ रहे हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए उन्हें नजरअंदाज करना नाइंसाफी के नजरिए से देखा जा रहा है. जो कहीं ना कहीं जायज भी है. यही वजह है कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपनी नाराजगी जताई है.
सैयद मुश्ताक में रहा है जैक्सन का ऐसा प्रदर्शन
शेल्डन जैक्सन की बात करें तो सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी उन्होंने जमकर रन बनाए थे. पिछले 3 मुकाबले में उनके बल्ले से 62, 70 और 79 रन की पारी देखने को मिली थी. इसमें से 2 मौके ऐसे भी थे जब वो क्रीज से नाबाद लौटे थे. इसके अलावा जैक्सन ने 50 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5634 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट-ए के 60 मैच में खेलते हुए उन्होंने 2096 रन बनाए हैं. वहीं, 64 टी20 में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 121 के स्ट्राइक रेट से 1461 रन ठोके हैं. उनके इन्हीं प्रदर्शन को देखते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बीसीसीआई को फटकार लगाई है.
Ranji season 2018/19 scored 854 and 2019/2020 scored 809 and also Ranji champion that year plus this year current form👇yet not getting picked even for India A team.can 🇮🇳selector tell him what else he need to do to ply for india apart from scoring runs #shame @ShelJackson27 pic.twitter.com/HcwQDwhGsZ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 9, 2021
England Team पाकिस्तान दौरे पर खेलेगी 2 अतिरिक्त टी20 मैच | दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए India A Team का हुआ ऐलान | Mithali Raj on आईपीएल