Harbhajan singh: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने बड़ा बयान दिया है. अक्सर क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर बहस होती रही है कि उन्हें बाबार को आखिरी फेब-4 की लिस्ट में क्यों नहीं गिना जाता है. इसे लेकर क्रिकेट दिग्गजों ने अलग-अलग राय दी है. लेकिन, हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने इसके पीछे की क्या वजह बताई है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
फेब-4 में बाबर को शामिल करना जल्दबाजी होगी
दरअसल बाबर आजम (Babar Azam) अपने प्रदर्शन को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. उन्होंने खुद को साबित भी किया है कि वो किस स्तर के बल्लेबाज हैं. यहा कारण है कि आए दिन उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी होती रहती है. वहीं बाबर को अब फेब-4 में शामिल करने वाले सवाल पर भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी बड़ी बात कही है.
हरभजन सिंह (Harbhajan singh) का कहना है कि बाबर आजम प्योर बल्लेबाज हैं. वो जिस लिहाज से खेल रहे हैं और उनकी जो लगन है, उससे यही लगता है कि बाबर आने वाले समय में लीजेंड क्रिकेटर बनेंगे. फेब-4 को लेकर उनका मानना है कि अभी इस लिस्ट में उन्हें शामिल करना काफी जल्दबाजी होगी. इसमें अभी जिन खिलाड़ियों का नाम शामिल है उसमें विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, इंग्लिश प्लेयर जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं.
'प्योर बल्लेबाज हैं बाबर आजम'
इस बारे में टर्बोनेटर हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा,
'मुझे लगता है कि यह कहना बहुत जल्दी होगा कि वह फेब-4 में हो सकता है. मैं तो अभी यह भी नहीं जानता कि फेब-4 में कौन है. लेकिन यह पक्का है कि बाबर क्वालिटी प्लेयर हैं. वह प्रॉपर बैटर हैं. उसमें काफी आत्मविश्वास और शानदार टेक्निक है. वह आने वाले समय में क्रिकेट का लीजेंड बनेगा.'
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए हरभजन ने कहा,
'हालांकि अभी उन्हें किसी भी लीग (फेब-4 जैसी) में रखना जल्दबाजी होगी. पहले उसे और भी क्रिकेट खेलने दो और काफी रन बनाने दो. टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने दो. इसके बाद कुछ भी कहना सही होगा. टैलेंट के हिसाब से वह किसी से भी कम नहीं है.'