Harbhajan Singh और Mohammad Amir के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर, भज्जी को सरेआम आमिर ने कहे अपशब्द

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Harbhajan Singh Mohammad Amir's Ugly Spat On Twitter

क्रिकेट को हमेशा से ही जेंटल मेन के नाम से जाना जाता है. लेकिन, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बीच हुई बहस ने इसका अर्थ निकालकर रख दिया है. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आमिर ने जिस तरह का गंदा कमेंट किया है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि जैसे वो भूल गए हैं कि दो देशों के बीच राजनीतिक संबंध कैसा भी हो लेकिन मैदान पर जब भी दोनों देश खिलाड़ी के तौर पर उतरते हैं तो तो खेल भावना से खेलते हैं. इस खबर के जरिए बताने जा रहे हैं कि क्या कुछ आमिर ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को कहा है.

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने बदल दिए खेल भावना के मायने

Harbhajan Singh-Mohammad Amir's between On Twitter

हाल ही में मो. आमिर ने अपने शब्दों की सारी मर्यागदाओं को पार कर दिया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ऐसे ट्वीट किए जिसने उनकी खेल भावना की पोल खोलकर रख दी है. आमिर और भज्जी के बीच हुए इस विवाद को देखने के बाद तो अब क्रिकेट प्रेमियों के मन में भी यह सवाल खड़े होने लगे हैं क्या ये वाकई जेंटलमेन गेम है. क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद इस खेल को पाक क्रिकेटरों ने हिंदू-मुस्लिम, टू नेशन थ्योरी और इसके साथ ही पता नहीं क्या-क्या नाम दे दिया है.

बीते हफ्ते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की. इसके बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल देखा गया. जो किसी भी तरह से गलत नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि अपने नेशन जीत का जश्न मनाने का अधिकार हर किसी को है. लेकिन, इस जश्न में कुछ पूर्व खिलाड़ी इस कदर अपना आपा खो बैठे कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि लड़ाई सरहद की नहीं थी बल्कि क्रिकेट मैदान पर खेल की थी.

वॉकओवर वाले बयान से शुरू हुआ ट्विटर वॉर

Harbhajan Singh-Mohammad Amir's

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20 WC 2021) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक ट्वीट किया था. जिसमें भारत के बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को तो भारत को वॉकओवर दे देना चाहिए. लेकिन, जब टीम इंडिया को रविवार को पाकिस्तान ने हराया तो पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भज्जी पर तंज कसा और ट्वीट करते हुए लिखा,

'सभी को नमस्कार, वो पूछना था कि पाजी ने अपना टीवी तो नी तोड़ा? कोई नहीं होता है. अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है.'

भज्जी ने अपने अंदाज में दिया आमिर को करारा जवाब

Harbhajan Singh-Mohammad Amir's On Twitter

आमिर के इस ट्वीट को देखने के बाद भज्जी कहां बिना जवाब दिए चुप बैठने वालों में से थे. उन्होंने भी अपने अंदाज में करारा जवाब दिया. जी हां भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने 19 जून 2010 में दांबुला में खेले गए एशिया कप के चौथे मैच का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि

'अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर कि इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है जैसा कि आपने सही कहा '. दोनों के बीच शुरू हुई ये ट्विटर वॉर यही नहीं खत्म हुई.

मो. आमिर ने मैच की क्लिप पोस्ट करते हुए की नीचा दिखाने की कोशिश

Harbhajan Singh-Mohammad Amir Twitter War

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के इस ट्वीट को देखने के बाद मंगलवार की देर रात मोहम्मद आमिर ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच का एक वीडियो साझा किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि

"मैं थोड़ा बिजी हूं भज्जी आपकी बॉलिंग देख रहा था जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपको 4 गेंद पर 4 छक्के मारे थे. लेकिन, क्रिकेट है लग सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में..ये थोड़ा ज्यादा हो गया. पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर की ओर से किए गए इस ट्वीट के पर तो भज्जी ने जले पर नमक छिड़कने वाला काम किया."

भज्जी ने याद दिलाया आमिर पर लगे फिक्सिंग का आरोप

Harbhajan Singh-Mohammad Amir spot fixing

भारतीय क्रिकेटर ने एक बार फिर से मोहम्मद आमिर के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा,

'लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आपको और आपके बाकी सपोर्टर्स पर शर्म आती है.'

भज्जी के इस ट्वीट को देखने के बाद आमिर इस कदर बौखलाए कि उन्होंने शब्दों की सारी मर्यादाओं को ही लांघ दिया. जिसे आप खुद ट्वीट में देख सकते हैं. उन्होंने अपनी दिमागी गंदगी को सरेआम दिखाते हुए लिखा कि 'लगी पिछवाड़े पर...भागो-भागो लाला आया है.'

भज्जी ने बिना गलत शब्दों का इस्तेमाल किए पूर्व क्रिकेटर को दिया जवाब

Harbhajan Singh-Mohammad Amir tweet War

इस पर भज्जी नेे फिर से रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा,

'आप जैसे लोगों के लिए मोहम्मद आमिर, केवल पैसा,पैसा, पैसा,पैसा .. ना इज्जत न कुछ और सिर्फ पैसा..बताओगे नहीं अपने देश वालों को और समर्थकों को कि कितना मिला था .. दफा हो जाओ..इस खेल का अपमान करने और अपनी हरकतों से लोगों को मूर्ख बनाने के लिए मुझे आप जैसे लोगों से बात करने में भी घिन आती है.'

आमिर ने बार-बार अपशब्द का किया इस्तेमाल

Harbhajan Singh-Mohammad Amir War

हालांकि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सारे जवाब अपने शब्दों की मर्यादाओं में दिया. उनके जवाब के बाद मोहम्मद आमिर ने फिर से भज्जी को टैग करते हुए लिखा कि,

'बड़े ही ढीठ हो,.. मेरे अतीत के बारे में बात करने से यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि तुमको 3 दिन पहले मुंह की खानी पड़ी और आपके गलत बॉलिंग एक्शन का क्या? अब निकल और हमको वर्ल्ड कम जीतता हुए देख.. वॉक ओवर तो नहीं मिला.. जाओ पार्क में वॉक करो तुम बेहतर महसूस करोगे.'

इसके जवाब भारतीय क्रिकेटर ने एक और वीडियो साझा किया जो साल 2010 में एशिया कप के उसी मैच का था जिसमें उन्होंने ही छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई थी और ट्वीट में लिखा कि 'फिक्सर को सिक्सर.. आउट ऑफ़ द पार्क...मोहम्मद आमिर...चल दफा हो जा.'  

harbhajan singh mohammad amir harbhajan singh twitter Harbhajan Singh Latest News