IPL 2022: मैगा ऑक्शन में युवा विकेटकीपर की होगी सबसे ज्यादा डिमांड, भज्जी ने ठोका दावा

Published - 11 Feb 2022, 10:00 AM

Harbhajan singh on Ishan Kishan

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे इशान किशन (Ishan Kishan) की जमकर सरहाना की है. साथ ही उन्होंने ये भविष्यवाणी भी की है कि इशान आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में बहुत डिमांड में रहने वाले हैं. इशान किशन आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ हैं, वे ओपनिंग करने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वह तेज़ गति से रन बनाने के लिए बखूबी जाने जाते हैं. ऐसे में हरभजन सिंह ने इशान (Ishan Kishan) के बारे में आईपीएल ऑक्शन को लेकर बहुत बड़ी बात कही है.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में Ishan Kishan की होगी काफी डिमांड

Ishan Kishan

विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन (Ishan Kishan) ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में भी खेलने का मौका दिया गया है. वह अपनी पावर हिटिंग के लिए बखूबी जाने जाते हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में कई आतिशी पारियां खेली हैं और टीम की सफलता में अहम योगदान भी दिया है. ग़ौरतलब है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया, जिसके चलते इशान 12 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन 2022 का हिस्सा होंगे. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर ने इशान किशन की ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी को ध्यान में रखते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि,

"इशान किशन ऐसे प्लेयर हैं जिनका मैं फैन हूं. अपने दम पर वो किसी भी दिन 30 गेंदों पर 70-80 रन बना सकते हैं और टीम को मैच जिता सकते हैं. आने वाले दिनों में वो बहुत बड़े प्लेयर बनेंगे. अगर उनके जैसा प्लेयर किसी भी टीम का हिस्सा बने तो उसे लीडरशिप की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. जिम्मेदारियां बढ़ने के साथ वो और भी परिपक्कव होते जाएंगे। वो अपनी स्टेट टीम झारखंड की कप्तानी पहले ही कर रहे हैं. आरसीबी की टीम निश्चित तौर पर ऑक्शन में इशान किशन को टार्गेट करेगी. हालांकि उन्हें हासिल करना आसान नहीं होगा क्योंकि कई सारी टीमें उनके लिए बोली लगाएंगी."

इशान किशन का आईपीएल में प्रदर्शन

Ishan Kishan

23 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन (Ishan Kishan) ने जब से आईपीएल खूब नाम कमाया है. साल 2018 के ऑक्शन में जब इनको मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, वे तब से सबकी नज़रों में चढ़े हैं. हालांकि 2018 से पहले वो आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए खेलते थे. मुंबई में आने के बाद इशान किशन का प्रदर्शन काफी निखर कर सबके सामने आया है.

इशान (Ishan Kishan) ने आईपीएल में अब तक कुल 61 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136.33 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 1452 रन बनाए हैं और साथ ही 9 अर्धशतक भी जड़े हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में 99 है. इस खिलाड़ी की ख़ास बात यह है कि ये अब भी युवा है और इनके करियर की अभी शुरुआत ही हुई है. आने वाले समय में इशान भारतीय टीम का भविष्य होंगे इसमें कोई दोहराय नहीं.

आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में इनपर पैसों की बारिश होने वाली है, ऐसी संभावना जताई जा रही है. बहरहाल, ऐसा कहा जा रहा है कि इनकी पूर्व फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस इनको वापसी टीम में शामिल करने के लिए मोटी बोली लगाती हुई नज़र आएगी.