IPL 2021: शानदार रहा है हरभजन सिंह का आईपीएल रिकॉर्ड, जिस टीम में रहे, उसे दिलाया खिताब

Published - 04 May 2021, 03:02 AM

harbhajan singh-IPL

भारतीय टीम (India Team) के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आज भी चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं. हालांकि भले ही टीम इंडिया की तरफ से अब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन एक दौर में वो भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में गिने जाते थे. अनुभवी ऑफ स्पिनर के आईपीएल करियर की बात करें तो, बीते सीजन वो चेन्नई के साथ यूएई नहीं पहुंचे थे.

आईपीएल के बेहतरीन खिलाड़ियों में आते हैं भज्जी

harbhajan singh

साल 2020 में भज्जी ने इस लीग में हिस्सा नहीं लिया था, और इस बार उन्हें सीएसके ने रिलीज कर दिया. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) में हरभजन का जलवा हमेशा से ही बरकरार रहा है. उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए हमेशा से एक मुश्किल पहेली रही है.

हालांकि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक नई टीम के साथ फैंस को खेलते हुए दिखाई देंगे. इस साल नीलामी में उन्हें 2 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने खरीदा था.

मुंबई इंडियंस के लिए लकी प्लेयर रहे हैं हरभजन

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) रोमांचक लीग के एक्सपीरियंस खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं. 160 मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 150 विकेट हासिल किए हैं. दिलचस्प बात तो यह रही है कि, भज्जी आईपीएल में जिस भी टीम के साथ खेले हैं, उस फ्रेंचाइजी की कामयाबी में उनका बड़ा योगदान रहा है, और दो टीमों से खिताब जीतने का भी अनुभव रहा है.

हरभजन ने अपने करियर की शुरूआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के साथ की थी, इसके बाद धोनी की कप्तानी में भी उन्हें खेलना का मौका मिला. 40 साल की उम्र में आज भी जब भज्जी गेंदबाजी करते हैं, तो बेहतरीन बल्लेबाज भी कई बार उनकी फिरकी में फंस जाते हैं और मैच का निर्णय पलभर में बदल जाता है.

2 बार मुंबई की खिताबी जीत का हिस्सा रहे हैं भज्जी

भज्जी और मुंबई के बीच एक लंबा बॉन्ड रहा है. साल 2013 में मुंबई पहली बार चैंपियन रही है, और इस खिताबी जीत में हरभजन ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया था. साल 2015 में भी जब मुंबई ने आईपीएल (IPL) के खिताब पर कब्जा किया, तब भी स्पिनर खिलाड़ी टीम का हिस्सा था. इस सीजन में उन्होंने 15 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए कुल 18 विकेट चटकाए थे. 2017 में भी जब मुंबई तीसरी बार चैंपियन बनी तो भज्जी इस टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ 8 विकेट चटकाए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स को भी चैंपियन बना चुके हैं हरभजन

एक लंबे वक्त तक मुंबई से लगातार खेलने के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए थे. इस दौरान कई उम्रदराज खिलाड़ियों के चलते सीएसके को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भी चेन्नई ने 2018 में तीसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया था.

इस साल भज्जी ने चेन्नई टीम की तरफ से कुल 12 मुकाबले खेलते हुए 7 विकेट झटके थे. 2019 में भी हरभजन सिंह सीएसके (CSK) टीम का ही हिस्सा रहे, और 11 मैच में कुल 16 विकेट झटके थे.

Tagged:

आईपीएल 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.