मुंबई के खराब प्रदर्शन को लेकर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को माना ज़िम्मेदार, कहा- हार्दिक की कोई गलती नहीं

author-image
Alsaba Zaya
New Update
मुंबई के खराब प्रदर्शन को लेकर Harbhajan Singh ने रोहित शर्मा को माना ज़िम्मेदार, कहा- हार्दिक की कोई गलती नहीं

Harbhajan Singh: आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. इसके अलावा टीम का सफर 10वें पायदान के साथ खत्म हुआ. मैनेजमेंट ने सीज़न से पहले हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया था. मुंबई के खराब प्रदर्शन को लेकर अब हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुंबई के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह बताई.

Harbhajan Singh ने बताई बड़ी वजह

  • मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने कहा
  • "देखिए मुंबई बहुत बड़ी टीम है. मैं उस फ्रेंचाइजी के लिए 10 साल खेला हूं. वहां बहुत ज़बरदस्त मैनेजमेंट है. टीम के अंदर एक-एक चीज़ सही ढंग से चलती है. हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला बैकफायर कर गया.
  • पंड्या गुजरात से आए और कप्तान बन गए. मुझे लगता है कि भविष्य को देखते हुए ये फैसला लिया गया. लेकिन मेरे हिसाब से वो टीम में ठीक से बैठा नहीं. टीम जब खेल रही थी तब थोड़ी अलग सी लग रही थी. कप्तान अलग और टीम के कुछ खिलाड़ी अलग."

हार्दिक की कोई गलती नहीं" - हरभजन

  • पूर्व फिरकी गेंदबाज़ का मानना है कि मुंबई का खराब प्रदर्शन की वजह हार्दिक पंड्या नहीं है, उन्होंन आगे कहा
  • "ऐसी बड़ी टीम को नीचे उतरता देख मुझे दर्द होता है. पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला सही समय पर नहीं लिया गया. अगर वह एक साल बाद कप्तान बनता तो सही रहता.
  • क्योंकि पंड्या गुजरात के लिए अच्छा कर रहे थे. तो इसमें हार्दिक को दोष नहीं है. यहां पर मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ियों पर पूरी ज़िम्मेदारी आ जाती है. कप्तान कोई भी हो टीम सबसे पहले है. कप्तान आएंग जाएंगे. लेकिन टीम रहेगी."

रोहित शर्मा पर इशारा

  • मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन की वजह हरभजन सिंह ने सीनियर खिलाड़ियों को बताई है. ऐसे में उन्होंने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों पर इशारों ही इशारों में कटाक्ष किया है.
  • ज़ाहिर है कि रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 14 मैच में 32.08 की औसत के साथ 417 रनों को अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया झोंक देगी पूरी ताकत, भारत की इस महान जोड़ी को विदाई देने के लिए करेंगे ये काम

Rohit Sharma harbhajan singh hardik pandya Mumbai Indians IPL 2024