'नहीं खेल सकते तो खेलना छोड़ दो' एमएस धोनी की इस हरकत पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, "थाला" को लगाई जमकर लताड़

Published - 06 May 2024, 05:56 AM

Harbhajan Singh , ms dhoni, Chennai Super Kings, Punjab Kings

MS Dhoni: गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को धर्मशाला मैदान पर हुए मैच में पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद सीएसके ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी चुनौती बरकरार रखी. यह चेन्नई की छठी जीत थी, जबकि पंजाब की सातवीं हार के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें टूट गईं. लेकिन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी गोल्डन डक का शिकार बने. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह माही पर भड़क गए. उन्होंने गुस्से में माही के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया, जो अब वायरल हो रहा है. आइए पहले उसे जान लेते है...

MS Dhoni को दी हरभजन ने क्रिकेट छोड़ने कि सलाह

  • दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ एमएस धोनी (MS Dhoni) को 9वे नंबर पर बल्लेबाजी करता देख कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह का गुस्सा फुट पड़ा.
  • उन्होंने धोनी को क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे दी. वहीं 2015 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी ने भी माही पर जमकर निशाना साधा.

"आपको खेल को छोड़ देना चाहिए"-हरभजन सिंह

  • पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद धोनी (MS Dhoni) पर टिप्पणी करते हुए, हरभजन सिंह, जो वर्तमान में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटेटर हैं.
  • उन्होंने ने कहा - "अगर एमएस धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए. इसे अच्छा आप एक प्रापर गेंदबाज को बल्लेबाजी के लिए भेज सकते थे. अगर आप जानते हैं कि आप ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं, तो आपको खेल को छोड़ देना चाहिए"

इरफान पठान ने भी धोनी पर साधा निशाना

  • वहीं भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा- "चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) को नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का कोई मतलब नहीं है. मुझे पता है कि वह 42 साल के हैं और शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन उन्हें बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्हें बल्लेबाजी करनी चाहिए कम से कम 4-5 ओवर. वह आखिरी दो ओवर में बल्लेबाजी करने आते हैं."
  • पंजाब के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर एमएस धोनी (MS Dhoni) से पहले बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह धोनी की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाए. वह 11 गेंदों में सिर्फ `17 रन बनाकर आउट हो गए.

ये भी पढ़ें :T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने तिरंगे को धोखा देकर, विदेशी टीम से मिलाया हाथ, अब खेलेगा भारत के खिलाफ

ये भी पढ़ें : ‘अब क्रिकेट में मेरा मन नहीं लग रहा…’टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर शुभमन गिल के छलके आंसू, संन्यास का ले लिया फैसला

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.