VIDEO: हरभजन सिंह की कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव, तो भांगड़ा कर की खुशी जाहिर

author-image
Sonam Gupta
New Update
harbhajan singh

आईपीएल 2021 का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के साए में हो रहा है। टूर्नामेंट के आयोजन में सभी फ्रेंचाइजियां कोविड से बचने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का सख्ती से पालन कर रही हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बन चुके हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कोविड रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर भांगड़ा कर, खुशी जताते नजर आ रहे हैं।

भांगड़ा करते दिखे Harbhajan Singh

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। केकेआर के साथ जुड़े भज्जी ने 7 दिनों का अनिवार्य क्वारेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इससे पहले उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया।

इस वीडियो में हरभजन होटल के कमरे से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। जब वीडियो में उनसे बाहर निकलने की वजह पूछी जाती है, तो वो कहते हैं मैं इसलिए बाहर निकला हूं क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब मैं प्रैक्टिस के लिए जा रहा हूं। इसके बाद वह अपनी खुशी जाहिर करने के लिए भांगड़ा करते नजर आते हैं।

कोविड के चलते IPL 2020 से नाम लिया था वापस

IPL 2020 में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपना नाम वापस ले लिया था और वह यूएई में खेले गए सीजन का हिस्सा नहीं रहे। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने पिछले सीजन अपना नाम वापस क्यों लिया था। उन्होंने बताया,

"पिछले साल, जब आइपीएल का आयोजन हुआ था तो उस समय भारत में कोविड -19 वायरस अपने चरम पर था। मैं अपने परिवार के बारे में चिंतित था और वापस आने के बाद भारत में कठिन क्वारंटाइन के बारे में भी, लेकिन इस साल यह भारत में हो रहा है और हमें अब न्यू नॉर्मल में आने की आदत हो गई है। वैक्सीन भी आ गई है। इसके अलावा मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया। मेरी पत्नी गीता ने मुझे बोला कि मुझे जाना चाहिए और खेलना चाहिए।"

11 अप्रैल को केकेआर करेगी टूर्नामेंट का आगाज

harbhajan singh

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स हरभजन सिंह कोरोना वायरस आईपीएल 2021