IPL 2022: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लेकर बड़ा रिएक्शन सामने आया है. धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद, टीम की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में है. जो अभी तक टीम को इस सीजन में एक भी जीत नहीं दिला पाए हैं. CSK की टीम ने 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सीएसके के प्रदर्शन को लेकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बताया कि CSK की टीम को किन कारणों के चलते हार का शिकस्त झेलनी पड़ी है.
चेन्नई इस वजह से कर रही है संघर्ष
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक माना जाता हैं. लेकिन, इस साल नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) की अगुवाई में सीएसके की टीम को पहली बार शुरूआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जिस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में बातचीत करते हुए कहा,
"उनके साथ एक नहीं, बल्कि दो समस्याएं हैं. पहले छह ओवर में गेंदबाजी में उनके पास दीपक चाहर जैसा कोई बॉलर नहीं है जो उन्हें नई गेंद से शुरुआती विकेट दिला सके. फिर पावरप्ले के बाद, 7 से 15 ओवर के बीच, उनके पास ऐसा कोई स्पिनर नहीं है, जो उन्हें सफलता दिला सके.' चाहर ने पिछले तीन सीजन में नई गेंद से 32 विकेट चटकाए थे. लेकिन इस सीजन में वे अभी चोट के चलते टीम से बाहर हैं. चेन्नई को अभी चाहर का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है"
इस खिलाड़ी की फॉर्म बनीं चिंता का विषय
चेन्नई को दीपक चाहर की गैर मौजूदगी काफी खल रही है. क्योंकि, आईपीएल 2022 में चेन्नई का गेंदबाजी प्रदर्शन काफी खराब रहा है. गेंदबाज विकेट लेने में काफी स्ट्रगल कर रहे हैं और उनकी बॉलिंग में वो धार नजर नहीं आ रही है. जिसके लिए सीएसके गेंदबाज जाने जाते हैं. वही बल्लेबाजी में भी ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं. पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गायकवाड़ का बल्ला इस साल बिल्कुल शांत नजर आ रहा है. वहीं हरभजन ने ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी को लेकर कहा,
"ऋतुराज बहुत जल्दी आउट हो रहे हैं और इसलिए कोई मजबूत ओपनिंग साझेदारी नहीं हो पा रही है. ऐसे में टीम को लेकर काफी दिक्कतें हैं. इसलिए आप देखते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम अब तक अपने तीनों मैच हार चुकी है. हालांकि, मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर चेन्नई वापसी करती है और उसके बाद जीत की लय जारी रखती है"