New Update
- आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम की कप्तानी में बदलाव किया. मुंबई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ये जिम्मेदारी सौंप दी.
- टीम के इस फैसले के बाद लगातार स्टार ऑलराउंडर पर निशाना साधा जा रहा है.
- कप्तानी में बदलाव के बाद यह चर्चा होने लगी कि रोहित और हार्दिक के रिश्ते में खटास आ गई है.
- लेकिन इन चर्चाओं पर तब विराम लग गया जब बुधवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें हार्दिक, रोहित को गले लगाते नजर आ रहे थे. लेकिन हिटमैन का रिएक्शन फैंस को समझ नहीं आया.
- इस पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी चुप्पी तोड़ते हुए चौंका देने वाला बयाव दे डाला है.
Hardik Pandya और Rohit Sharma के इस VIDEO ने बटोरी चर्चा
- दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आमने-सामने हैं.
- आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित सोमवार को मुंबई के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए.
- इसके बाद जैसे ही रोहित और पंड्या ने मैदान पर एक-दूसरे को देखा, हार्दिक रोहित की ओर बढ़े.
- रोहित ने उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया. लेकिन स्टार ऑलराउंडर ने रोहित से हाथ मिलाने की बजाय उन्हें गले लगा लिया. अब मुंबई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस के लिए एकता जरूरी
- हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने विचार साझा किए.
- पूर्व स्पिनर का मानना है कि आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए एकता अहम रहने वाली है.
- उनका कहना है कि अगर मुंबई ड्रेसिंग एक हो जाए तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल है.
- लेकिन उन्होंने कप्तानी के फैसले को एक साल और टालने को भी कहा.
"एमआई एक मजबूत इकाई के रूप में खेलेगी" - हरभजन सिंह
- अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा- ''हमें उम्मीद है कि एमआई एक यूनिट के तौर पर खेलेगी, क्योंकि अगर वो ऐसा करेंगे तो उन्हें रोकना मुश्किल होगा. हार्दिक (Hardik Pandya) और मैनेजमेंट के लिए टीम को एकजुट करना बड़ी चुनौती है. जितना मैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जानता हूं वह बहुत ही सरल व्यक्ति हैं. वह इस फैसले के बारे में कभी भी सार्वजनिक रूप से बात नहीं करेंगे."
- हरभजन सिंह ने आगे कहा- "एक बात तो तय है. पांच बार की चैंपियन और वह व्यक्ति जिसने विश्व कप लगभग जीत ही लिया... यह चौंकाने वाला है. इस निर्णय में एक (Rohit Sharma) और वर्ष की देरी हो सकती थी. क्षमता के मामले में हार्दिक (Hardik Pandya) काफी सक्षम हैं. लेकिन टीम तभी जीतेगी जब वह एकजुट होगी. यह एमआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती है."
एक चिंगारी की जरूरत थी, वो जल गई- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने भी रोहित की फॉर्म पर कहा- "इस पूरे घटनाक्रम पर रोहित शर्मा की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वह एक शांत इंसान हैं, वह इससे आगे बढ़ जाएंगे. मुझे लगता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और हार्दिक और टीम का समर्थन करेंगे. अंदर थोड़ा दर्द हो सकता है, शायद ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईपीएल में सबसे अच्छा सीजन होगा. क्योंकि कभी-कभी, आपको यह दिखाना होगा कि आप अभी भी काफी सक्षम हैं, जिस चिंगारी की जरूरत थी वह पैदा हो गई है. अब ये आग में कैसे बदलेगी, वो देखना है."
मार्क बाउचर ने रोहित की फॉर्म को लेकर दिया था ऐसा बयान
- गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाए जाने के बाद मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा था
- लंबे समय से कप्तानी के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
- पिछले तीन सीजन से उनके बल्ले से बहुत कम रन निकल रहे थे.
- ऐसे में मुंबई ने उन्हें कप्तानी की भूमिका से मुक्त कर दिया ताकि वह आगामी सीजन में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकें. हालांकि, अब देखना यह है कि रोहित बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं.
क्या हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब जीत पाएगी MI?
- आगामी सीजन में यह देखने वाली बात होगी कि क्या हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस इस सीजन का छठा खिताब जीत पाएगी.
- आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है.
- लेकिन पिछले 3 सीजन से टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. भले ही टीम ने आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
- लेकिन शुरुआती मैचों में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था.