अपने ही दुश्मन के फैन हुए हरभजन सिंह, जिसने किया करियर बर्बाद उसी को बताया मिस्टर क्रिकेट

Published - 18 Mar 2023, 01:50 PM

अपने ही दुश्मन के फैन हुए हरभजन सिंह, जिसने किया करियर बर्बाद उसी को बताया मिस्टर क्रिकेट

टीम इंडिया के मिस्टर टर्बिनेटर कहे जाने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिखरते रहते हैं. भज्जी अकसर क्रिकेट के मुद्दों पर भी बोलते हुए नज़र आते रहते हैं. गौरतलब है कि भज्जी (Harbhajan Singh) ने एक बयान दिया है जो इस समय चर्चा का केंन्द्र बना हुआ है. उन्होंने अपने इस बयान में टीम इंडिया के एक फिरकी गेंदबाज़ को माइकल हसी (Michael Hussey) की तुलना में बेहतर बताया है.

माइकल की तुलना में आगे है ये फिरकी गेंदबाज़

दरअसल हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "अगर माइकल हसी (Michael Hussey) मिस्टर क्रिकेट हैं तो आर अश्विन (R Ashwin) डबल मिस्टर क्रिकेट हैं. कोई भी आर अश्विन की तरह क्रिकेट का विश्लेषण नहीं कर सकता है." बहरहाल भज्जी का ये बयान सोशल मीडिया के गलियारों चर्चा का विषय बना हुआ है.

वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट के साथ-साथ फैंस भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. बता दें कि भज्जी (Harbhajan Singh) इन दिनों कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड्स लीग खेल रहे हैं. वह इंडिया माहराजा की ओर से अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

माइकल हसी का ऐसा रहा है करियर

बताते चलें कि 47 वर्षिय माइकल हसी (Michael Hussey)ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 79 टेस्ट मैच और 185 वनडे मुकाबले के अलावा 38 टी-20 मुकाबले खेले हैं. हसी ने टेस्ट मैच की 179 पारियों में 51.53 की औसत से 12439 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 195 है. वहीं वनडे मैच में भी उनका शानदार करियर रहा है.

उन्होंने वनडे में 48.16 की औसत के साथ 5442 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 में 37.95 की औसत से 529 रन जड़े हैं. हसी के नाम टेस्ट में 19 शतक जबकि 29 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं वनडे में उन्होंने तीन शतक के साथ-साथ 39 अर्धशतक लगाए हैं. उनके इस शानदार रिकार्ड की वजह से क्रिकेट जगत में हसी को मिस्टर क्रिकेट के नाम से संबोधित किया जाता है.

ऐसे हैं आर अश्विन के आंकड़े

R. Ashwin

वहीं मौजूदा क्रिकेटर आर अश्विन के (R Ashwin) आंकड़ों पर नज़र डालें तो अश्विन ने अब-तक कुल 92 टेस्ट मैच में 2.77 की इकॉनमी के साथ 474 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं वनडे के 113 मुकाबले में अश्विन ने 151 विकेट हासिल किए हैं. टी-20 में आर आश्विन ने कुल 72 विकेट को अपने नाम किया है. आर अश्विन (R Ashwin) के नाम रेड बॉल क्रिकेट में पांच शतक के साथ-साथ 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: केएल राहुल या केएस भरत? कौन WTC फाइनल में होगा भारत का विकेटकीपर, रवि शास्त्री ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Tagged:

r ashwin harbhajan singh india cricket team michael hussey
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.