'ये क्या बेशर्मी है..' इंजमाम-उल-हक की वीडियो देख तिलमिलाए हरभजन सिंह, सोशल मीडिया पर ही लगाई जमकर फटकार

Published - 15 Nov 2023, 11:57 AM

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही राजनीतिक मतभेद रहा है, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी एक दूसरे से बेहतरीन बॉन्ड साझा करते हैं. आज भी दोनों टीमों में कई ऐसे पूर्व खिलाड़ी हैं जिनके बीच गहरी दोस्ती है. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे के देश के सीनियर खिलाड़ियों की हमेशा से इज्जत करते हुए भी नजर आते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)के धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ी बात कह रहे हैं. उनके इस वीडियो पर हरभजन सिंह ने इंज़माम-उल हक को बुरी तरह लताड़ा है.

इंजमाम पर भड़के Harbhajan Singh ने लगाई फटकार

Harbhajan Singh

वीडियो में देखा जा सकता है कि इंज़माम उल हक अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बता रहे हैं, कि जब टीम इंडिया में मोहम्मद कैफ इरफान पठान और जहीर खान खेला करते थे तब हम लोग उन्हें साथ में नमाज पढ़ने का ऑफर देते थे. हालांकि उनके साथ-साथ हरभजन सिंह के अलावा कुछ खिलाड़ी भी आते थे और वह मौलाना की बात को गौर के साथ सुनते थे. इसके बाद हरभजन सिंह ने कहा था कि मुझे मौलाना की बात काफी अच्छी लगती है और मैं चाहता हूं कि उनकी तरह बनूं, लेकिन आप लोगों को देखकर मेरी हिम्मत नहीं होती है. हालांकि इस वीडियो को साझा करते हुए हरभजन सिंह ने इंज़माम को बुरी तरह लताड़ा है.

नशे में है यह आदमी- हरभजन सिंह

इस वीडियो पर हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) को खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने ये वीडियो साझा करते हुए लिखा “ये कौन सा नशा करके बात कर रहा है, मुझे भारतीय होने के साथ-साथ सिख होने पर गर्व है. यह बकवास लोग कुछ भी बकते हैं.” इससे साथ ही उन्होंने गुस्से वाला इमोजी भी साझा किया है.

दरअसल इंजमाम उल हक के मुताबिक हरभजन सिंह इस्लाम कुबूल करते थे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को देखकर ऐसा नहीं किया. अब इस बात पर हरभजन बुरी तरह भड़क उठे हैं.

चर्चा में हैं इस इंज़माम-उल-हक

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन रहा था. इसके बाद टीम पर कई सारे सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट के चीफ सिलेक्टर का पद संभाल रहे इंज़माम ने पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, टीम के मालिक का हुआ आकस्मिक निधन

Tagged:

harbhajan singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.