अफ्रीका दौरें के लिए कोहली को हरभजन की सलाह, कहा इन दो खिलाड़ियों को प्लेयिंग इलेवन में मत करे शामिल

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी को केपटाउन में खेला जायेगा, लेकिन इस खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेयिंग इलेवन की रहने वाली है.
इसी बीच पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेयिंग इलेवन को लेकर टीम से बाहर चल तरहे भारतीय टीम के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बड़ा ही रोचक बयान दिया है.
रोहित को खिलाना चहिए नंबर 6 पर पंड्या को नहीं
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने बयान में रोहित को नंबर 6 की पोजीशन में खिलाने को लेकर कहा,
"रोहित एक शानदार खिलाड़ी है, जो पुल शॉट अच्छा खेल सकता है और अच्छी तरह से कट शॉट भी खेल सकता है. रोहित साउथ अफ्रीका में नंबर-6 के लिए सबसे उपयुक्त है. वह बाउंस गेंद को अच्छे से खेल भी सकता है और अपने स्ट्रोक भी खेल सकता है.
हार्दिक पंड्या निश्चित रूप से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन मेरे लिए रोहित एक पूर्ण बल्लेबाज है और मै उसे ही नंबर 6 में अफ्रीका में खिलाऊंगा."
जडेजा नहीं अश्विन के साथ खेले भारत
हरभजन ने अपने बयान में आगे भारत को एक स्पिनर खिलाने की सलाह देते हुए कहा,
"मुझे लगता है, कि भारतीय टीम को अपनी प्लेयिंग इलेवन में सिर्फ एक ही स्पिनर शामिल करना चाहिए और वह अश्विन होने चाहिए, क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपने 300 टेस्ट विकेट भी पुरे किये है. इसलिए उन्हें विदेश में मौका देने का यह अच्छा मौका है."
जीत सकती है भारतीय टीम सीरीज
हरभजन ने आगे अपने बयान में भारतीय टीम की सीरीज जीत की आशा करते हुए कहा,
"यह एक फॉर्म में चल रही टीम है और काफी सीरीज जीत कर व आत्मविश्वास से साउथ अफ्रीका जा रही है. विदेशी दौरे से पहले मैच जीतना हमेशा अच्छा होता है. भारतीय टीम के पास वर्तमान में अच्छी बल्लेबाजी क्रम है और अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है. इसलिए भारतीय टीम के पास यह अफ्रीका में सीरीज जीतने का सबसे अच्छा अवसर है."
आपको बता दे, कि भारतीय टीम से हरभजन सिंह लम्बे समय से बाहर है. हरभजन ने अपना अंतिम मैच भारतीय टीम के लिए 2016 में खेला था जो युएई जैसी कमजोर टीम के खिलाफ था. वही उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वही हरभजन सिंह ने अपना अंतिम वनडे मैच 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था.
Tagged:
harbhajan singh india cricket team Rohit Sharma