Happy Birthday Rohit Sharma: 35 साल के हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, इन विश्व रिकॉर्ड पर है हिटमैन का कब्जा

Published - 30 Apr 2022, 07:00 AM

Happy Birthday Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है. वह आज 35 साल के हो चुके है. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर रोहत शर्मा को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी का हर कोई दिवाना है. उन्होंने अपनी बैटिंग से फैंस के दिलों पर गहली छाप छोड़ी है. जिसे भुला पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. आइये आपको रोहित शर्मा के जन्मदिन पर उनके कुछ खास रिकॉर्डस से रूबरू कराते है. जो, उन्हें दुनिया सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाते हैं.

कैसे बने Rohit Sharma क्रिकेटर ?

rohit sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) तक पहुंचा किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने कम नहीं होता है. खासकर जब आप किसी मध्यवर्ग से आते है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काहनी भी कुछ ऐसी है. गली मोहल्ले में क्रिकेट खेलने वाला खिलाड़ी आज भारतीय टीम इंडिया का कप्तान है. एस समय था जब गरीबी के चलते रोहित के पास कैंप क्रिकेट खेलने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे. हम बात कर रहे हैं क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले रोहित शर्मा की. जिनके शॉटस सलेक्शन, शानदार टाइमिंग, शानदार फुटवर्क हर कोई दिवाना हैं.

रोहित शर्मा 30 अप्रैल 1987 को पैदा हुए थे. उनके पिता नाम गुरूनाथ शर्मा और उनकी माँ पुर्णिमा शर्मा है. रोहित शर्मा को स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलना का शौक था. रोहित को उनके चाचा ने क्रिकेट कैंप में भर्ती करवाया. कैंप में रोहित ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरत में डाल. रोहित ने ऑफ स्पिनर बनना चाहते थे, लेकिन, कोच ने उन्हें मना कर दिया. उनके कोच ने स्कॉलरशिप की मदद से उनका दूसरे महंगे स्कूल में दाखिला भी करवा दिया. जिसके बाद रोहित ने स्कूल के एक मैच में शतक लगाया. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा.

वनडे मैच में Rohit Sharma ने बनाए 264 रन

rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी ले विश्व क्रिकेट में लोहा मनवाया है. उन्होंने एक वनडे इंटरनेशनल मैच में 264 रनों की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. यही नहीं रोहित शर्मा ( ने वनडे इंटरनेशनल में 3 बार दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा के इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना भी नामुमकिन के बराबर है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा (5) शतक जड़े हैं. जो किसी एक विश्व कप में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है.

Rohit Sharma के कुछ खास रिकॉर्ड्स पर एक नजर

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ने का करिश्मा किया.

2. रोहित शर्मा ने 16 पारियों में 6 शतक लगाए है जो वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर 44 पारियों में में 6 शतक लगाए है.

3. आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 5764 रन बनाए हैं.

4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार IPL खिताब दिलाया है.

5. रोहित शर्मा को देश के दो बड़े सम्मान- अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Tagged:

team india Rohit Sharma Happy Birthday Rohit Sharma
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर