जब राउलपिंडी एक्सप्रेस ने ट्विटर पर दादा को दी जन्मदिन की बधाई, लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का आज जन्मदिन हैं. गांगुली आज अपना 42वां जन्मदिन मन रहे हैं. दुनिया भर से गांगुली यानी दादा को जन्मदिन की ढेर साड़ी बधाईयाँ मिल रही हैं साथ इनकी लंबी उम्र की दुआएं भी मिल रही है.गांगुली

author-image
Siraj Ahmad
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का आज जन्मदिन हैं. गांगुली आज अपना 42वां जन्मदिन मन रहे हैं. दुनिया भर से गांगुली यानी दादा को जन्मदिन की ढेर साड़ी बधाईयाँ मिल रही हैं साथ इनकी लंबी उम्र की दुआएं भी मिल रही है.गांगुली का नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में लिया जाता है.

Image result for saurav ganguli

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व् राउलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अखतर ने ट्विटर के माध्यम से गांगुली को क्रिकेट जगत का बेस्ट कप्तान बताते हुए उनको जन्मदिन की बधाईयाँ दी है.

देखे शोएब अखतर का यह ट्विट और लोगों का रिएक्शन ??

https://twitter.com/Shahbaz94056208/status/1015920002816466944

https://twitter.com/iambubbli/status/1015929509525237761

आइये जानते हैं गांगुली के कुछ ख़ास रिकॉर्ड के बारे में

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गांगुली ने अपनी कप्तानी में 49 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्हें 21 में जीत नसीब हुई है तो वहीँ 13 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 15 मैच ड्रा भी हुआ है.

अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाये तो गांगुली ने साल 1999 से साल 2005 के बीच 146 मैचों में कप्र्तानी की है जिसमें उन्हें 76 मैचों में जीत हासिल हुई है तो वहीँ 65 मैचों में टीम हारी भी है.

Image result for saurav ganguli

आपको बता दें कि गांगुली के नाम वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं जबकि पहले स्थान पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का नाम है जबकि दुसरे स्थान पर विवियन रिचर्ड्स का नाम है.

इसके आलावा गांगुली को 31 बार वनडे क्रिकेट में मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला है जबकि भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को 62 बार मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला है.

Image result for saurav ganguli

दादा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड के मामले में छठे स्थान पर है. दादा ने वनडे में कुल 190 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा दादा के नाम सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का भी रिकॉर्ड है. दादा ने सचिन के साथ मिलकर 176 पारियों में 8227 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की है.

ट्विटर जन्मदिन