भारत को मिल गया चेतेश्वर पुजारा का बेहतरीन विकल्प, श्रीलंका सीरीज से पहले 165 रन की पारी खेलकर भरी है हुंकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
भारत को मिल गया चेतेश्वर पुजारा का बेहतरीन विकल्प, श्रीलंका सीरीज से पहले 165 रन की पारी खेलकर भरी है हुंकार

भारतीय टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने घरेलू क्रिकेट रणजी टॉफी में शानदार आगाज किया है. रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद टीम के लिए खलते हुए हनुमा विहारी ने दो पारियों में 165 रन की शानदार पारी खेली. भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. टेस्ट स्क्वाड में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का नाम शामिल किया है. ऐसे में टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने राहत की सांस ली होगी.

फॉर्म में दिखे हनुमा विहारी

Hanuma Vihari

बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने  रणजी टॉफी में पहली पारी में  59 रन और दूसरी पारी शानदार शतक लगाते हुए 106 रन बनाए. भारत के लिए अच्छे संकेत हैं कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है.

हैदराबाद की जीत से टीम इंडिया का जवाब बनकर उभरे हैं हनुमा विहारी, जिन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ पहले मैच में नंबर तीन पर खेलते हुए 165 रन ठोके हैं. रणजी ट्रॉफी 2021-22 के पहले मैच में हैदराबाद ने चंडीगढ़ के सामने जीत के लिए 401 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में चंडीगढ़ की दूसरी इनिंग सिर्फ 183 रन पर ही सिमट गई. नतीजा वो लक्ष्य से 217 रन दूर रह गए.

पुजारा के स्थान पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

Hanuma Vihari

हनुमा विहारी ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama) के कंधों पर से काफी बोझ उतार दिया होगा. हम ये बात इसलिए कह रहे है. अगर इन्हें टेस्ट टीम के प्लेइंग में शामिल किया गया तो पुजारा की जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) बल्लेबाजी क्रम को संभाल सकते है. जिस तरह इन्होंने रणजी टॉफी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शतक और अर्धशतक जड़ा है. उससे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की उलझ-सुलझ सकती है.

टीम इंडिया का जवाब बनकर उभरे हैं हनुमा विहारी, जिन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ पहले मैच में नंबर तीन पर खेलते हुए 165 रन ठोके हैं. उन्होंने पहली पारी में नंबर 3 पर खेलते हुए 59 रन बनाए तो वहीं दूसरी इनिंग में शानदार शतक जड़ते हुए 106 रन ठोके. इससे साफ संदेश जाता कि वो इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट हैं. कप्तान रोहित शर्मा उन्हें इस नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दे सकते हैं.

team india Rohit Sharma Hanuma Vihari Ranji Trophy 2022