भारत को मिल गया चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट, 29 की उम्र में ठोक चुका है 23 शतक, माना जाता है विराट कोहली का खास

Published - 18 Jul 2023, 06:21 AM

भारत को मिल गया Cheteshwar Pujara का रिप्लेसमेंट, 29 की उम्र में ठोक चुका है 23 शतक

जून में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फ्लॉप होने के बाद भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बीसीसीआई ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान उन्हें बल्ले से संघर्ष करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया।

उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को मौका दिया, लेकिन वह भी उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। इसी कड़ी में अब भारतीय बोर्ड को उनके (Cheteshwar Pujara) रिप्लेसमेंट के लिए एक दावेदार मिल गया है। दिलीप ट्रॉफी 2023 के फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है।

भारतीय टीम को मिला Cheteshwar Pujara का रिप्लेसमेंट

दरअसल, हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने टीम इंडिया की पहली में 14 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 27 रन बनाकर आउट हो गए। उनके इस प्रदर्शन ने फैंस के अलावा कप्तान और टीम प्रबंधन को भी खासा निराश किया। जिसके बाद से ही बीसीसीआई उनकी रिप्लेसमेंट के खोज में है।

इसलिए उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया। उनकी जगह पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल को आजमाया गया, लेकिन वो भी खुद को साबित करने में नाकाम रहे। हालांकि, इस बीच भारतीय बोर्ड को बेंगलुरु में हुए दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल में चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट मिल गया।

Also Read: वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ICC इस हरकत पर लेगी कड़ा एक्शन

ये खिलाड़ी ले सकता है Cheteshwar Pujara की जगह

 Hanuma Vihari

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं साऊथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मैच में विस्फोटक प्रदर्शन कर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के रिप्लेसमेंट की दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने वेस्ट ज़ोन के खिलाफ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश कर 105 रन की पारी खेली।

दरअसल, उन्होंने पहली पारी में 89 गेंदों का सामना किया औरर 7 चौकों की बदौलत 42 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 63 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह उन्होंने सौ से भी ज्यादा रन बनाए। हनुमा विहारी ने अपनी पारी में कई शानदार शॉट्स खेले, जिससे दर्शक काफी प्रभावित हुए। इसी वजह से उन्हें चेतेश्वर पुजारा के रिप्लेसमेंट के रूप में भी देखे जाने लगा।

पिछले साल आए थे टेस्ट खेलते नजर

 Hanuma Vihari

हनुमा विहारी को पिछले साल आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में देखा गया था। 1 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उनको टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, इस दौरान वह कुछ खास नहीं कर सके थे और सस्ते में अपना विकेट गंवा देने के बाद टीम प्रबंध को काफी निराश किया।

जिसकी चलते उनको नजरअंदाज किए जाने लगा। लेकिन हनुमा विहारी ने घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के रिप्लेसमेंट की रूप में देखते हैं या नहीं।

Also Read: ‘अब वो नंबर 3 पर खेलेगा..’ टीम इंडिया से चतेश्वर पुजारा की हमेशा के लिए हुई छुट्टी, कोच ने बताया ये स्टार बैटर लेगा उनकी जगह

Tagged:

bcci team india cheteshwar pujara indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.