GUY vs ABF 26th Match Preview in Hindi: GUY जारी रखेगी जीत का सिलसिला या ABF करेगी पलटवार? पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी
Published - 10 Sep 2025, 04:29 PM | Updated - 10 Sep 2025, 04:30 PM

Table of Contents
GUY vs ABF, Caribbean Premier League, 2025 मैच डिटेल:
Guyana Amazon Warriors vs Antigua Barbuda Falcons के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का 26वा मैच 11 सितंबर को Guyana National Stadium, Guyana, West Indies में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 04:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
GUY vs ABF, Caribbean Premier League, 2025 मैच प्रीव्यू:
Guyana Amazon Warriors (GUY) टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में 7 में से 4 मैच जीते हैं और वह 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। GUY टीम ने अपना पिछला मैच SKN टीम के खिलाफ खेला जिसमें वह 149 रन का पीछा करते हुए 5 रन से हार गई। शाई होप, हसन खान ने इस मैच में अमेजॉन वॉरियर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
Antigua Barbuda Falcons (ABF) टीम ने अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत दर्ज की है और वह 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। ABF टीम ने अपने पिछले मैच में पर टीम को 4 विकेट से हराया है। एंड्रीज़ गौस ने इस मैच में 53 गेंद में 85 रन की आक्रामक पारी खेली है और सलमान इरशाद ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। दोनों टीम इस मैच को जीत कर अंकतालिका में ऊपर जाना चाहेंगी।
GUY vs ABF हेड-टू-हेड आंकड़े:
Guyana Amazon Warriors और Antigua Barbuda Falcons के बीच इस मैच से पहले 3 मैच खेले गए हैं। जिसमें अमेजॉन वॉरियर्स ने तीनों मैच जीते हैं।
टीम | मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े) |
Guyana Amazon Warriors (GUY) ने जीते | 3 |
Antigua Barbuda Falcons (ABF) ने जीते | 0 |
Tie | 0 |
NR | 0 |
GUY vs ABF मौसम और पिच रिपोर्ट:
इस मैच में हल्की बारिश(25%) होने की संभावना है तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 05-10 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 89% रहने के आसार हैं।
यह मैच Guyana National Stadium, Guyana, West Indies मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 153 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 रन है। स्पिनर्स ने 61% विकेट लिए हैं।
पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत | 45% |
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत | 53% |
पहली पारी का औसत स्कोर | 153 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 137 |
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) | 117 |
तेज गेंदबाजों ने लिए | 46 |
स्पिनर्स ने लिए | 71 |
GUY vs ABF मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
Guyana Amazon Warriors: बेन मैकडरमॉट, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, मोइन अली, हसन खान, ड्वेन प्रीटोरियस, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैम्पसन, कीमो पॉल, गुडाकेश मोटी, इमरान ताहिर (कप्तान), इफ़्तिख़ार अहमद, शमर ब्रूक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज़, केवलन एंडरसन, शमर जोसेफ़, केमोल सेवोरी, जेडियाह ब्लेड्स
Antigua Barbuda Falcons: अमीर जांगू (विकेटकीपर), करीमा गोर, एंड्रीज़ गौस, केविन विकम, शाकिब अल हसन, फैबियन एलन, इमाद वसीम (कप्तान), शमर स्प्रिंगर, ओबेद मैककॉय, जेडेन सील्स, सलमान इरशाद, ज्वेल एंड्रयू, ओडियन स्मिथ, उसामा मीर, जस्टिन ग्रीव्स, रहकीम कॉर्नवाल, नवीन-उल-हक, जोशुआ जेम्स, एएम ग़ज़नफ़र, बेवॉन जैकब्स
GUY vs ABF मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
Guyana Amazon Warriors: बेन मैकडरमॉट, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, मोइन अली, हसन खान, ड्वेन प्रीटोरियस, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैम्पसन, कीमो पॉल, गुडाकेश मोटी, इमरान ताहिर (कप्तान)
Antigua Barbuda Falcons: अमीर जांगू (विकेटकीपर), करीमा गोर, एंड्रीज़ गौस, केविन विकम, शाकिब अल हसन, फैबियन एलन, इमाद वसीम (कप्तान), शमर स्प्रिंगर, ओबेद मैककॉय, जेडेन सील्स, सलमान इरशाद
GUY vs ABF मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
Guyana Amazon Warriors (GUY) | Points | Antigua Barbuda Falcons (ABF) | Points |
शाई होप | 541 | शाकिब अल हसन | 375 |
इमरान ताहिर | 480 | करीमा गोर | 326 |
ड्वेन प्रीटोरियस | 409 | ओबेद मैककॉय | 268 |
रोमारियो शेफर्ड | 388 | इमाद वसीम | 256 |
GUY vs ABF Match Prediction:
Guyana Amazon Warriors (GUY) टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। मजबूत बल्लेबाजी यूनिट के साथ-साथ टीम का स्पिन अटैक भी काफी अच्छा है। शाई होप, इमरान ताहिर जैसे अनुभवी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Antigua Barbuda Falcons के खिलाफ अमेजॉन वॉरियर्स का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। इन दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में अमेजॉन वॉरियर्स में 211 रन का बड़ा टोटल खड़ा करके बरबूदा फॉल्कंस टीम(ABF) को 83 रन से हराया था। इस मैच में भी Guyana Amazon Warriors टीम अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा सकती है।
Guyana Amazon Warriors के जीतने की संभावना: 60%
Antigua Barbuda Falcons के जीतने की संभावना: 40%