LSG vs GT: इस प्लेइंग-XI के साथ पहले मुकाबले में उतर सकती है Gujrat Titans, मैच विनर से सजी है टीम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Gujrat Titans Probable playing XI in 1st IPL 2022 Against LSG

Gujrat Titans: आईपीएल 2022 का 15वां सीजन रोमांचक अंदाज में शुरू हो चुका है. लेकिन, इस टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs Gujrat Titans) पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल डेब्यू करेंगी.

इसलिए हर किसी की नजरें इस बार इन दोनों टीमों पर गड़ी होंगी. इस सीजन के अपने डेब्यू मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगी. लेकिन, LSG vs GT के बीच होने वाले इस चौथे मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की संभालित प्लेइंग इलवेन पर....

1. शुभमन गिल

Shubhman Gill

पहले ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का उतरना तय है. इस बार उन्हें नीलामी में इस फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) ने हासिल किया था. पिछले साल गिल को केकेआर की ओर से ताबड़तोड़ अंदाज में टीम को शुरूआत देते हुए देखा गया था. इस बार भी नई टीम गुजरात उन पर सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी डालना चाहेगी. ऐसे में पहले ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उनसे खासा उम्मीदे होंगी, जिस पर गिल खुद भी खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

2. रहमानुल्लाह गुरबाज

Rahmanullah Gurbaz

शुभमन गिल के साथ दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को देखा जा सकता है. गुरबाज युवा बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपिंग भी करते हैं और इस समय में वो जबरदस्त फॉर्म में हैं. खास बात ये है कि ये दोनों ही सलामी बल्लेबाज फॉर्म में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने की काबिलियत रखते हैं और लखनऊ के खिलाफ अगर मौका मिलता है तो इस गुरबाज जरूर साबित करना चाहेंगे.

3. डेविड मिलर

David Miller

तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) उतार सकती है. डेविड मिलर को 9 सीजन का आईपीएल में लंबा अनुभव है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 136 से ऊपर रहा है. इस साल उन्हें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली नई फ्रेंचाईजी ने खुद से जोड़ा है. ऐसे में उनसे फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदे होंगी और उन्हें खुद को साबित भी करना पड़ेगा.

4. गुरकीरत सिंह मान

Gurkeerat Singh

चौथे नंबर पर मैनेजमेट गुरकीरत सिंह (Gurkeerat Singh) के साथ जा सकती है. उनके पास भी आईपीएल टूर्नामेंट का काफी अच्छा अनुभव है. पिछले साल वो इस लीग का हिस्सा नहीं थे. लेकिन, इस साल मध्यक्रम में उन्हें खास जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में अगर उन्हें मिडिल क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो खुद को साबित करना होगा. साल 2012 से 2017 तक उन्होंने पंजाब के लिए खेला था. हालांकि अभी तक आईपीएल में उन्होंने बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल तो नहीं दिखाया है. लेकिन, उनके पास अनुभव की कमी नहीं है.

5. विजय शंकर

Vijay Shankar

5वें नंबर पर ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) को गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है. पिछले साल वो हैदराबाद का हिस्सा थे लेकिन ज्यादा कुछ प्रभावित नहीं कर सके थे. लेकिन, इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें खुद को साबित करना होगा. शंकर के पास शानदार बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन गेंदबाजी का भी अनुभव है. कई बार अपनी इस क्षमता पर वो खरे भी उतरे हैं. लेकिन, बीते 1-2 साल से उनका प्रदर्शन फीका रहा है. हालांकि वो खुद के दम पर टीम को मैच जिताने की भी काबिलियत रखते हैं और इस बार फैंस उन्हें इसी अंदाज में देखना चाहेंगे.

6. हार्दिक पांड्या

hardik pandya

छठे नंबर पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी करना चाहेंगे. उन्होंने इस पोजिशन पर खुद को आईपीएल में साबित करके भी दिखाया है. इसलिए उन्हें अपनी टीम के लिए भी इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. हार्दिक का नाम बेहतरीन फिनिशर में गिना जाता है जो टीम को किसी भी परिस्थिति में मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. इस बार उन पर एक बल्लेबाज के साथ कप्तान की भी जिम्मेदारी होगी. ऐसे में उनसे लोगों को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

7. राहुल तेवतिया

Rahul Tewatia

7वें नंबर पर टीम के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है, जो मैच की दिशा को कभी भी पलट सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में ये कारनामा पहले भी किया है. इसलिए गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) के लिए ये ऑलराउंडर काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. तेवतिया पर इस फ्रेंचाईजी ने जमकर पैसे लुटाए हैं और इस कीमत को तेवतिया जरूर साबित करना चाहेंगे. गेंदबाजी के साथ ही वो बल्लेबाजी क्रम को भी मजबूत देंगे. इस लीग के वो अनुभवी खिलाड़ियों में आते हैं.

8. राशिद खान

Rashid Khan

8वें नंबर पर स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) पर गेंदबाजी की अहम जिम्मेदारी होगी. पिछले सीजन में राशिद एसआरएच का हिस्सा थे. इस बार नई टीम गुजरात टाइटन्स ने उन्हें नीलामी से पहले ड्रॉफ्ट किया था. इसलिए राशिद से मैनेजमेंट को भी उम्मीद होगी वो टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करें. इस टूर्नामेंट में राशिद कई सीजन से खेल रहे हैं. ऐसे में उनके पास अनुभ की कमी नहीं है. खास बात ये है कि राशिद गेंदबाजी के साथ अपने हिटिंग शॉट के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसे में उनके आलराउंड प्रदर्शन का इंतजार फैंस को भी होगा.

9. आर साई किशोर

R. Sai Kishore

दूसरे स्पिनर के तौर पर फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) आर साई किशोर (R. Sai Kishore) पर भरोसा जता सकती है. इससे पहले उन्हें चेन्नई ने भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन, उन्हें इस टूर्नामेंट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन, इस साल उन्हें हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलने का मौका मिल सकता है. घरेलू क्रिकेट में किशोर तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. ऐसे में इस युवा खिलाड़ी के पास बेहतरीन मौका होगा.

10. मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

10वें नंबर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) की मैनेजमेंट जा सकती है. क्योंकि शमी के पास इस टूर्नामेंट का ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी लंबा अनुभव है. विकेट कैसे निकालनी है इसके बारे में शमी बखूबी तरीके से जानते हैं. उनकी खतरनाक गेंदबाजी ही उन्हें बाकियों से अलग बनाती है और हर बल्लेबाज के लिए उन्हें खेल पाना आसान नहीं होता.

11. लॉकी फर्ग्युसन

Lockie Ferguson

पिछले साल केकेआर का हिस्सा रहे लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) को इस साल काफी महंगी कीमत देकर गुजरात ने खुद की टीम से जोड़ा है. उन्होंने अब तक कुल 22 मैच इस टूर्नामेंट में खेले हैं. इसके साथ ही 8 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए कुल 24 विकेट झटके हैं. यानी कि फर्ग्युसन के पास इस टूर्नामेंट में किस तरह से मैच का रूख पलटना है इसका भी अनुभव है. ऐसे में अगर प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिलता है तो उस पर खरे उतरना होगा.

hardik pandya vijay shankar david miller IPL 2022 Lockie ferguson R Sai Kishore Gujrat Titans