New Update
GT vs DC: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस अपना 7वां मुकाबला बुधवार 17 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC)के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. गिल की अगुवाई में इस बार गुजरात का प्रदर्शन औसतन रहा है. टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेलते हुए 3 जीते हैं और 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 7वां मुकाबला जीटी के नज़रिए से काफी अहम है. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल भी अपनी प्लेइंग इलेवन में धमाकेदार खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. दिल्ली के खिलाफ जीटी की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.
GT vs DC: गिल और साई सुदर्शन करेंगे पारी की शुरुआत
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात की और से शुभमन गिल और साई सुदर्शन पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों ने पिछले कुछ मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है.
- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी खेले गए पिछले मुकाबले में दोनों ने 64 रनों की पार्टनरशिप की थी. साई सुदर्शन ने 29 गेंद में 35 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 44 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 72 रन बनाए थे.
GT vs DC: मध्यक्रम में ये नाम शामिल
- तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड को मौका मिलने की उम्मीद है. ऋद्धिमान साहा के खराब प्रदर्शन के बाद वेड को मौका दिया जा रहा है.
- इसके अलावा नंबर 4 पर एक बार फिर से अभिनव मनोहर को मौका दिया जा सकता है. हालांकि पिछले मैच में उन्होंने केवल एक रन बनाए थे.
- नंबर 5 पर विजय शंकर और नंबर 6 पर राहुल तेवतिया को मौका दिया दिया जा सकता है. दोनों आखिरी में आकर बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहते हैं. इसके अलावा नंबर 7 पर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शाहरुख खान को मौका दिया जा सकता है.
गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम
- स्पिन गेंदबाजी विभाग का ज़िम्मा नूर अहमद और राशिद खान के कंधो पर रहने वाला है. दोनों फिरकी गेंदबाज़ 3 सालों से जीटी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
- तेज़ गेदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा उमेश यादव, स्पेंसर जॉन्सन और मोहित शर्मा के कंधो पर रहेगा. उमेश यादव ने शुरुआती ओवर में टीम के लिए गेंदबाज़ी करते हैं, जबकि मोहित शर्मा मध्यक्रम के अलावा आखिरी के ओवरों में गेंदबाज़ी कर अपनी सेवाएं देते हैं.
- पिछले मुकाबले में मोहित और उमेश को एक-एक सफलता भी मिली थी.
डिसी के खिलाफ जीटी की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा. ( इंपैक्ट खिलाड़ी शाहरुख खान)