Gujrat Titans: आईपीएल 2022 में डेब्यू कर रही नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीज़न ज़बरदस्त रहा है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अगुवाई में यह टीम आग उगलती हुई नज़र आ रही है. टाइटंस ने इस सीज़न अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में टीम ने जीत हासिल की है.
ऐसे में 12 पॉइंट्स के साथ हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस पॉइंट्स (Gujrat Titans) टेबल में शीर्ष पर है. वहीं गुजरात के पास टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम को अपने दम पर प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं. पंड्या की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है, जो विपक्षी टीम को कभी भी चारों खाने चित कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो गुजरात को प्लेऑफ में क्वालीफाई करवा सकते हैं.
1) शुभमन गिल
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ शुभमन गिल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. गिल ने इस सीज़न गुजरात के लिए 2 मैच विनिंग पारियां खेली हैं. वहीं अगर इस सीज़न शुभमन के प्रदर्शन की बात करें तो, इस खिलाड़ी ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में 207 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल गुजरात को इस सीज़न अच्छा स्टार्ट देने में भी सफल रहे हैं. इनको पॉवरप्ले का इस्तेमाल करना बखूबी आता है, और जब यह खिलाड़ी अपनी टॉप फॉर्म में होता है तो यह किसी भी गेंदबाज़ी यूनिट को पानी पिलाने का दम रखता है. शुभमन गुजरात के मैच विनर खिलाड़ी हैं और यह टीम को अपने ही दम पर इस सीज़न प्लेऑफ में क्वालीफाई भी करवा सकते हैं.
2) मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की जर्सी काफी रास आ रही है. आईपीएल से पहले आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहा यह खिलाड़ी अब अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलता हुआ नज़र आ रहा है. आपको बता दें कि, शमी को पिछले वर्ष हुए T20 वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वहीं आईपीएल 2022 से पहले भी ऐसा कहा जा रहा था कि शमी को अगर वापसी भारतीय टीम की T20 साइड में वापसी करनी है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा.
शमी ने अपने आलोचकों को इस सीज़न आईपीएल में मुँह तोड़ जवाब दिया और अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित भी किया. यह गेंदबाज़ इस समय अपनी पूरी लय में नज़र आ रहे है. अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में शमी ने कुल 9 विकेट अपने नाम की है. ऐसे में हार्दिक पंड्या की टीम में शमी भी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. यह गुजरात (Gujrat Titans) को प्लेऑफ में पहली बार क्वालीफाई कराने के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
3) डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेविड मिलर को आईपीएल का अच्छा अनुभव है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मिलर को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने 3 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था.हालांकि मिलर का बल्ला पिछले कुछ समय से आईपीएल में खामोश था. मिलर लगातार रन बनाने में नाकाम हो रहे थे.
लेकिन गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की जर्सी में यह खिलाड़ी अपने बल्ले से आग उगलता हुआ नज़र आ रहा है. मिलर ने इस सीज़न टाइटंस के लिए मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाई है. इनके होने से गुजरात का मिडिल ऑर्डर काफी ज़्यादा मज़बूत नज़र आता है. इन्होंने टीम के लिए इस सीज़न मिडिल ऑर्डर में आके ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की है और कुछ शानदार पारियां भी खेली हैं.
साथ ही इन्होंने अपनी गज़ब की फिनिशिंग स्किल्स से सबको प्रभावित भी किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिलर ने इस बात को बखूबी साबित भी किया था. इस सीज़न यह गुजरात के सबसे बड़े एसेट हैं. यह भी गुजरात को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम योगदान कर सकते हैं.