IPL 2022 CSK
IPL 2022: CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2022 में अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. चेन्नई को आईपीएल के 38वें मुकाबले में पंजाब के खिलाफ छठवीं हार का सामना करना पड़ा. टीम ने इस मुकाबले को 11 रनों से गंवा दिया है. ऐसे में CSK को आने वाले मैचों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, अगर टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ तो, प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना मुश्किल हो जाएगा. आइये जानते हैं किस तरह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने आप को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रख सकती हैं?

यह है प्लेऑफ में पहुंचने का फॉर्मूला

IPL 2022: क्या 6 मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK? जानिए क्या कहते हैं समीकरण

चेन्नई की टीम को अभी छह मुकाबले खेलने है. ऐसे में कप्तान रविंद्र जडेजा को आने वाले सभी मैचों के लिए कमर कस लेनी चाहिए. अगर वह अभी भी तोड़ा सा प्रयास कर ले तो, प्लेऑफ की दौड़ में बना रहा जा सकता है. लेकिन, उसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा. तभी जा कर राह आसान हो पाएगी.

अगर सीएसके अपने बाकी सभी 6 मुकाबले जीत लेती है तो, उसके 8 जीत के साथ 16 अंक हो जाएंगे और उसका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा. लेकिन, ऐसा करना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा. वैसे क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है.

नेट-रन पर फंस सकता हैं CSK का पेच

csk
IPL 2022: CSK

आईपीएल 2022 के अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो, इस समय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. सीएसके इस समय सीएसके की नेट रन रेट -0.534 है. जो चिंता का विषय है.

क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए नेट रन रेट काफी मायने रखता है. जैसा हमने पहले भी कहा कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स 6 में से 5 मैच ही जीत पाई है तो उसके 14 प्वाइंट ही होंगे. तो मामला नेट रन रेट पर आकर फंस जाएगा. उसे सुधारने के लिए चेन्नई को बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी होगी. तभी नेट रन रेट में सुधार हो पाएगा.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...