RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शानदार शुरुआत की है। रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने पिछले दो मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की और आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान पर अपना कब्जा जमाया। इसके बाद अब बेंगलुरु का लक्ष्य सीजन का अपना तीसरा मैच जीतकर अपना दावा मजबूत करना होगा। इस भिड़ंत के लिए रॉयल चैलेंजर्स गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के सामने है। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले रजत पाटीदार और शुभमन गिल टॉस के लिए आए, जिसको जीतकर गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजी का चयन किया।
गुजरात ने जीता टॉस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/TIUlaYCZzpb4r7KzvfsV.png)
बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला खेला जा रहा है। बेंगलुरू के होम ग्राउंड एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम को इस की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले रजत पाटीदार और शुभमन गिल को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसे जीतकर गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजी का चयन किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी RCB
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को रौंदने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीतकर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान अपने नाम कर लिया है। हालांकि, अब आरसीबी नेट रन और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को पटखनी देने वाली गुजरात टाइटंस एक और जीत की तलाश में होगी। अगर बात की जाए प्लेइंग इलेवन की तो RCB vs GT मैच के लिए गुजरात टाइटंस एक बदलाव के साथ उतरी है। निजी कारणों के चलते कगिसो रबाडा मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अरशद खान को मौका दिया गया है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपनी अंतिम एकादश में कोई भी छेड़छाड़ नहीं की है।
RCB vs GT मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है गुजरात-बैंगलुरु की प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा
यह भी पढ़ें: 9 साल से फ्लॉप रहे इस खिलाड़ी के हर साल बढ़ रहे भाव, जिस टीम में जाता है वहां देता है घाव
यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद मैच से पहले आया बड़ा अपडेट, इस वजह से रद्द हो सकता है मुकाबला!