KKR vs SRH: गत विजेता केकेआर का सफ़र आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कुछ खास रहा नहीं है। इस टीम को उद्घाटन मैच में आरसीबी से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन राजस्थान के खिलाफ जीत मिलने के बाद उम्मीद थी कि यह टीम खिताब की रक्षा इस सीजन दोबारा कर सकती है, लेकिन आरआर से जीत के बाद एमआई के गढ़ में यह टीम सिर्फ 116 रन पर ढेर हो जाती है। वहीं, केकेआर का अगला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के खिलाफ होगा, लेकिन उससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि यहां का मौसम का मिजाज किस ओर रहने वाला है।
कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/PT00jhJbuaD8CFJYXpoO.jpg)
क्रिकेट प्रेमी केकेआर बनाम एसआरएच (KKR vs SRH) के मैच का बेसब्री से इंताजर कर रहे थे क्योंकि पिछले सीजन इन्हीं दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था, जिसमें केकेआर ने बाजी मारी थी और एसआरएच को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार एसआरएच की नजर पिछली हार का बदला लेने पर होगी, लेकिन कोलकाता का मौसम कप्तान कमिंस की इस मंशा पर पारी फेर सकता है।
दरअसल, कोलकाता (KKR vs SRH) में मैच शुरू होने तक 10 फीसदी बारिश होने की संभावना है, जबकि रात 11 बजे के बाद यहां पर 70 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है यानी यह मैच पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रह सकता है। अगर इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक का वितरण कर दिया जाएगा।
कैसी रहेगी पिच?
हालांकि, उम्मीद है कि जा रही है कि बारिश आने से पहले यह मैच (KKR vs SRH) पूरी तरह से समाप्त हो सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि कोलकाता (KKR vs SRH) की पिच पर किसको अधिक फायदा मिलने वाला है। दरअसल, यहां पर अब तक कुल 94 आईपीएल के मैच खेले गए हैं, जिसमें से 38 बार पहले बैटिंग करने वाली को जीत मिली है तो चेज करने वाली टीम ने 56 बार बाजी मारी है। यानी साफ है कि पहले टॉस जीतो और लक्ष्य का पीछा करो। इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को ही एक समान मदद मिलती है।
दरअसल, जब गेंद नई और ठोस होती है तब गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलती है और गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनरों की गेंद पिच से फंस कर आती है, जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले 10 मैचों में यहां पर तेज गेंदबाजों ने 57 फीसदी विकेट और स्पिनरों ने 43 फीसदी विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें- KKR को मात देने के लिए अपने पुराने दोस्त की एंट्री करवाएंगे पैट कमिंस, ईडन गार्डन्स में ऐसे बुनेंगे जाल
ये भी पढ़ें- KKR से ईडन गार्डंस में भिड़ने के लिए तैयार SRH, हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी, सिर चकरा देंगे आंकड़े