शुभमन गिल: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात को फाइनल का टिकट मिल गया, जहां उनका सामना चेन्नई से होने वाला है। मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के खेमा जश्न मनाने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। वीडियो में सभी गुजरात के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य जीत का जश्न माना रहे हैं। इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या के जश्न ने सुर्खिया बटोरी हैं।
जीत के बाद जश्न में डूबा गुजरात खेमा
गुजरात से मिले 233 रनों के लक्ष्य के जवाब में उत्तरी मुंबई 171 रनों पर सिमट गई. मुंबई का आखिरी विकेट गिरते ही गुजरात के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ जश्न मनाने लगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद गुजरात टाइटंस के खेमे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक सभी गले मिलते और तालियां बजाते नजर आए.
हार्दिक पांड्या ने गिल और मोहित का शुक्रिया अदा किया
इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या अपने खिलाड़ियों पर प्यार लुटाते नजर आए। मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक ने शतक जड़ने वाले शुभमन गिल को भी विदेशी अंदाज में किस किया. साथ ही गिल को जोशुआ लिटिल ने किस किया था। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है। मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक ने मोहित शर्मा को हाथ जोड़कर सिर झुकाकर धन्यवाद दिया। वायरल वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो
Congratulations to the Gujarat Titans, who march to the #Final of the #TATAIPL for the second-consecutive time 🙌
They complete a formidable 62-run win over Mumbai Indians 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @gujarat_titans pic.twitter.com/rmfWU7LJHy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने अहम योगदान दिया
आपको बता दें कि गुजरात की जीत में शुभमन गिल ने बल्ले से और मोहित शर्मा ने गेंद से अहम योगदान दिया. इस वजह से हार्दिक ने दोनों खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया. गौरतलब हो कि शुभमन गिल ने इस मैच में 129 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी वजह से टीम 233 रनों के आंकड़े को छुपाने में सफल रही. इसके बाद मोहित शर्मा ने गेंदबाजी में पांच विकेट लेकर मुंबई की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. मोहित ने 2.2 ओवर में सिर्फ 10 विकेट देकर 5 विकेट लिए।