Gujarat Titans: आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटन्स के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। अपने पहले ही सीजन में विजेता बनी यह टीम आईपीएल 2024 में अंक तालिका में 8वें नंबर पर रही। लगातार दो साल शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम गुजरात के इस खराब प्रदर्शन के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन एक कारण सबसे बड़ा था, जिसे टीम आगामी सीजन से पहले जरूर सुलझा लेगी।
वो है हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर खिलाड़ी। हार्दिक के मुंबई जाने के बाद उन्हें ऐसे ही एक खिलाड़ी की जरूरत थी, जो उन्हें पिछले सीजन में नहीं मिल पाया था। लेकिन इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम इस समस्या से पार पाना चाहेगी, इसलिए वो मेगा ऑक्शन में इन 2 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसों की बारिश करने वाली है। कौन होंगे ये दो खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Gujarat Titans इन 2 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए करोड़ों लुटा सकती है
मिशेल मार्श
इसमें कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह कप्तानी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी सब में माहिर हैं। दिल्ली कैपिटल्स उन्हें आगामी सीजन से पहले शायद ही रिटेन करे। ऐसे में गुजरात (Gujarat Titans) इसका फायदा उठाकर मार्श को अपनी टीम में शामिल कर सकता है।
साथ ही वह हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं। यही वजह है कि वह मार्श को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों लुटा सकते हैं। अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 42 मैचों में 666 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 37 विकेट भी लिए हैं।
नीतीश रेड्डी
मिशेल मार्श के अलावा गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans ) नीतीश रेड्डी को हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है। बशर्ते वह मेगा ऑक्शन में आएं। हालांकि, उनके ऑक्शन में आने की संभावना कम है। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद नीतीश को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ रख सकती है।
लेकिन अगर वह उन्हें रिटेन नहीं करते हैं और वह मेगा ऑक्शन में आते हैं तो गुजरात उन्हें शामिल करने के लिए करोड़ों खर्च कर सकता है। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्हें आईपीएल 2024 के लिए इमर्जिंग प्लेयर का खिताब मिला है। उन्होंने 33.67 की औसत और 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा समेत ये दिग्गज हुआ फ्रेंचाईजी से अलग
ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा पर गिरी गाज, अचानक मिली ये बुरी खबर, फैंस के बीच छाई मायूसी