आईपीएल 2022 के अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने ये साबित कर दिया कि भले ही ये नई टीम है लेकिन, इसका मुकाबला करना इतना आसान नहीं होने वाला है. इस टूर्नामेंट के 15 साल के लंबे इतिहास में ऐसा हुआ है जब इसका टाइटल किसी नई टीम ने जीता है. फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीटी ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता है. इस सीजन अगर किसी टीम का प्रदर्शन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा वो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का रहा.
हालांकि मेगा ऑक्शन के बाद किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि पहली बार आईपीएल खेल रही जीटी टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से इस तरह लोगों को चौंका देगी. गुजरात को चैंपियन बनाने के लिए न सिर्फ कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, साहा और लॉकी फर्ग्युसन ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस किया.
इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनका प्रदर्शन उम्मीद से बिल्कुल पहले रहा और उन्होंने फैंस को ही नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी खासा निराश किया. ऐसे में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ट्रॉफी जीतने के बाद भी आईपीएल 2023 से पहले ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ सकता है.
1. विजय शंकर
भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप खेलने वाले विजय शंकर (Vijay Shankar) पिछले कई सीजन से लगातार बल्ले और गेंद से काफी ज्यादा निराश कर रहे हैं. इस सीजन उन्हें खुद को भुनाने के लिए कई मौके दिए गए लेकिन, हर मौके पर शंकर ने सिर्फ निराश ही किया. इसलिए उन्हें आखिरी के कई मुकाबलों की प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया दिया गया था. उन्होंने इस सीजन 4 मैच खेले और सिर्फ 19 रन बनाए. इस दौरान गेंदबाजी में उनका जलवा फीका रहा.
2020 सीज़न में विजय शंकर के प्रदर्शन पर एक नजर दौड़ाएं तो उन्होंने 24.25 की औसत से 97 रन बनाए थे. वहीं 2021 में उन्होंने 7 पारियों में 11.60 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए थे. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था. शायद यही वजह है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने उन पर मेगा ऑक्शन में दांव खेला था. लेकिन, खराब प्रदर्शन को देखते हुए अगले सीजन से पहले जीटी उन्हें रिलीज कर सकते हैं.
2. वरुण आरोन
दूसरे नंबर पर वरुण आरोन की बात करते हैं उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा निराश किया. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से वरुण को दो मुकाबलों में खेलने का मौका दिया गया था और दोनों ही मैच में उम्मीद पर वरूण आरोन खरे नहीं उतर सके हैं.
जीटी की ओर से 2 मैच की प्लेइंग-11 में मिली जगह का भी आरोन फायदा नहीं उठा सके. इन मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट अपने नाम किए थे. वरुण इन दोनों मैच में काफी महंगे भी साबित हुए थे. मेगा ऑक्शन में गुजरात ने उन्हें 50 लाख रुपये की कीमत पर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, आईपीएल 2023 से पहले फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है.
3. जयंत यादव
भारतीय फिरकी गेंदबाज जयंत यादव (Jayant Yadav) कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. पिछले साल उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, इस साल आईपीएल 2022 में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास दिग्गज स्पिनर राशिद खान जैसे विश्व सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं जो टीम की पहली पसंद हैं.
उनके अलावा टीम ने साई किशोर पर भी यकीन जताया है जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही अपनी खास छाप छोड़ी है. मेगा ऑक्शन में जीटी ने जयंत यादव को 1.70 करोड़ रुपये देकर खुद कैंप से जोड़ा था. ऐसे में गुजरात अगले सीजन से पहले जयंत यादव की टीम से छुट्टी कर सकती है.