RCB की धड़कन बढ़ाने के लिए शुभमन गिल कराएंगे इस मैच विनर की एंट्री, ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग-XI
Published - 27 Apr 2024, 10:46 AM

Table of Contents
GT vs RCB: आईपीएल 2024 का 45वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और आरसीबी के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 3:30 से खेला जाएगा. ये मैच जीटी के नजरिए से काफी अहम है. जीटी 9 मैच में से 4 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में 7 वें स्थान पर मौजूद है.
अगर जीटी आरसीबी के खिलाफ ये मैच गंवाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुँचने के चांस कम हो जाएंगे. इसलिए हेड कोच आशीष नेहरा और शुभमन गिल की कोशिश मैच जीत कर प्लेऑफ की रेस में बने रहने की होगी. आईए देखते हैं गिल आरसीबी के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.
GT vs RCB: ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर
- गुजरात (Gujarat Titans) के लिए इस मैच में ऋद्धिमान साहा के साथ शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करते सकते हैं.
- तीसरे पर इनफॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन और चौथे नंबर पर डेविड मिलर को भेजा जा सकता है.
- साहा ने दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में 39 रन की पारी खेली थी जबकि मिलर ने 23 गेंदों पर 55 और सुदर्शन 39 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए थे.
- गिल फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 6 रन बना सके. आरसीबी के खिलाफ गुजरात की जीत के लिए गिल का रन बनाना जरुरी है.
ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप से पहले मिला दूसरा युवराज सिंह, जो मैदान में आते ही पलट देता है गेम, सिर्फ चौको-छक्कों में करता है डील
GT vs RCB: मीडिल ऑर्डर पर नजर
- गुजरात टाइटंस के लिए मीडिल ऑर्डर में अजमतुल्लाह ओमरजाई, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया नजर आ सकते हैं.
- ओमरजाई और तेवतिया ने सीजन में सभी मैच खेले हैं लेकिन अबतक कोई बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं आई है. वहीं शाहरुख भी पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे.
- इन तीनों बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी और मौका मिलने पर रन बनाने होंगे तभी टीम जीत पाएगी और प्लेऑफ की दौर में बनी रहेगी.
GT vs RCB: इन गेंदबाजो को मिल सकता है मौका
- गुजरात टाइटंस इस सीजन में गेंदबाजी में भी संघर्ष कर रही है. शमी की इंजरी की वजह से बाहर हैं तो उमेश यादव ने निराश किया है.
- मोहित शर्मा, राशिद खान और नूर मोहम्मद ने प्रभावित किया है. आरसीबी के खिलाफ भी इन्हीं पर दारोमदार रहेगा.
- चौथे गेंदबाज के रुप में संदीप वॉरियर को मौका मिल सकता है. डीसी के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लिए थे.
GT vs RCB: गुजरात की संभावित प्लेइंग XI
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजाई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर मोहम्मद, संदीप वॉरियर
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में लगातार हो रही गेंदबाजों की धुनाई से परेशान हुए आर अश्विन, दिया चौंकाने वाला बयान
Tagged:
shubman gill GT vs RCB RCB Gujarat Titans IPL 2024