गुजरात टाइटंस से खेलने वाले एक और खिलाड़ी को आया इंग्लैंड से बुलावा, खेलेगा 2 मुकाबले
Published - 16 Jul 2025, 11:46 AM | Updated - 16 Jul 2025, 11:47 AM

Table of Contents
Gujarat Titans: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पिछड़ गई है। लीड्स के बाद लॉर्ड्स में भी शुभमन गिल एंड कंपनी को हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं, अब दोनों टीमें मेनचेस्टर में एक-दूसरे का सामना करने वाली है। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ताल्लुक रखने वाले एक और खिलाड़ी को इंग्लैंड से बुलावा आया है। यह खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड की धरती पर दो मुकाबले खेलने वाला है। अपने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस खिलाड़ी को यह सुनहरा मौका मिला है, जहां वह विदेशी हालात में अपने खेल को निखार सकेगा।
Gujarat Titans के खिलाड़ी का इंग्लैंड से आया बुलावा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुआ, जहां शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया है।
भारतीय टीम ने अपने अनुभव और युवा जोश के साथ इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। इसके बावजूद अंतिम परिणाम उसके खिलाफ रहा। लॉर्ड्स में बल्लेबाजी क्रम का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 'करो या मरो' वाला बन चुका है। इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इंग्लैंड से एक बड़ा आया है।
टीम से जुड़ा Gujarat Titans का खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्पिन गेंदबाज आर साई किशोर को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका मिला है। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में सरे (Surrey) टीम के साथ दो मुकाबलों का करार किया है। यह उनका काउंटी क्रिकेट में डेब्यू होगा, जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। 28 वर्षीय खिलाड़ी का काउंटी चैम्पियनशिप में चयन घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार रिकॉर्ड और हालिया प्रदर्शन का परिणाम है।
सरे टीम ने सोशल मीडिया पर साई किशोर की टीम से जुड़ने की पुष्टि की है। वह जुलाई के अंत में दो फर्स्ट क्लास मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। पहला मुकाबला 22 से 25 जुलाई तक स्कारबोरो में यॉर्कशर के खिलाफ होगा, जहां उनका सामना भारतीय खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ से हो सकता है। दूसरा मैच 29 जुलाई से 1 अगस्त के बीच डरहम के खिलाफ चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।
Hey, @saik_99. 👋
— Surrey Cricket (@surreycricket) July 15, 2025
Welcome to Surrey! 🪶
🤎 | #SurreyCricket pic.twitter.com/Y822NvL4Yt
शानदार रहा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
साई किशोर के रेड बॉल क्रिकेट के आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं. उन्होंने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.51 की औसत और 2.76 की इकॉनमी रेट से कुल 192 विकेट झटके हैं. 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में भी उनका प्रदर्शन असाधारण रहा. साई किशोर नौ मैचों में 18.52 की औसत से 53 विकेट लेकर तमिलनाडु के सेमीफाइनल तक के सफर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इसके अलावा आईपीएल 2025 में भी उन्होंने खूब धमाल मचाया। वह इस सीजन सर्वाधिक विकेट झटकने वाले दूसरे स्पिनर थे।
- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्पिनर आर साई किशोर को इंग्लैंड में दो मैच खेलने का मौका मिला है।
- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साई किशोर ने काउंटी क्लब सरे (Surrey) से करार किया है। वह 22 जुलाई से यॉर्कशर और 29 जुलाई से डरहम के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों में खेलेंगे।
- यह साई किशोर का काउंटी क्रिकेट में डेब्यू होगा, जिससे उन्हें विदेशी हालात में खेलने और खुद को निखारने का शानदार अवसर मिलेगा।
- साई किशोर ने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 192 विकेट चटकाए हैं, और 2023-24 रणजी सीजन में 53 विकेट लेकर तमिलनाडु को सेमीफाइनल तक पहुंचाया।
- आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर रहे थे।
Sai Kishore का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
मैच | रन | औसत (बैट) | 50s | 4s | 6s | ओवर | विकेट | औसत (बॉल) | इकॉनमी | 5 विकेट | 10 विकेट |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
46 | 792 | 14.40 | 3 | 72 | 14 | 1630.1 | 192 | 23.51 | 2.76 | 10 | 1 |
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 35 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर को मिला वापसी का मौका
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर