हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद MI को लगा तगड़ा झटका, रोहित शर्मा छोड़ेंगे मुंबई इंडियन का साथ, जानें सच्चाई

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gujarat Titans may traded Rohit Sharma before IPL 2024 auction

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 शुरू होने में अभी चार महीने बाकी हैं लेकिन यह अभी से ही सुर्खियों में है. आईपीएल के 17वें सीजन के लिए ट्रांसफर विंडो 26 नवंबर को बंद हो रही है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार फैंस को कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या की घर वापसी हो सकती है. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा नई जर्सी में नजर आ सकते हैं. लेकिन इस मामले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Rohit Sharma मुंबई इंडियन में बने रहेंगे

publive-image

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस अपने कप्तान के साथ इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी रिलीज करेगी. ऐसी भी चर्चा है कि हार्दिक पंड्या की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्रेड किया जा सकता है. यानी रोहित मुंबई छोड़कर गुजरात टाइटंस चले जाएंगे, तब हार्दिक वहां से यहां आएंगे. लेकिन मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करने की खबरों को बेबुनियाद अफवाह बताया गया है. मुंबई में एक सूत्र ने क्रिकबज से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है.

कैमरून ग्रीन और जोफ्रा आर्चर हो सकते हैं रिलीज

 Rohit Sharma , IPL 2024, Mumbai Indians, Hardik Pandya

दरअसल, मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को शामिल करने के लिए गुजरात टाइटंस के साथ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि किसी भी खिलाड़ी को ट्रेड नहीं करेगी. वह हार्दिक को उनकी फीस पर ही खरीदेंगी. आपको बता दें कि हार्दिक की आईपीएल फीस 15 करोड़ रुपये है. उन्हें शामिल करने के लिए मुंबई भी उतनी ही रकम खर्च करेगी.

हालांकि, स्टार ऑलराउंडर को शामिल करने के लिए मुंबई को कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. खासकर उन्हें जिनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अतिरिक्त फंड जुटाने के लिए कैमरून ग्रीन (17.5 करोड़ रुपये) और जोफ्रा आर्चर (8 करोड़ रुपये) को रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं. 24 घंटे के अंदर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी जाएगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई जीत चुकी है 5 ट्रॉफी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीते हैं. हालांकि, 2020 के बाद से इस टीम की हालत खराब है. हार्दिक पंड्या समेत कई स्टार खिलाड़ी टीम छोड़ चुके हैं और उसके बाद से ही टीम में संघर्ष जारी है. हालांकि उन्होंने 2023 में प्लेऑफ़ में जगह बनाई लेकिन फिर भी टीम दौड़ से बाहर हो गई थी. ऐसे में अगर हार्दिक मुंबई में आते हैं तो शायद टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा. लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि हार्दिक मुंबई में कप्तान के तौर पर खेलेंगे या खिलाड़ी के तौर पर.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: संजू सैमसन की चमकी किस्मत, अचानक सौंपी गई टीम की कप्तानी, अब इन दिग्गजों पर चलाएंगे हुक्म

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians Gujarat Titans IPL 2024