"बेईमानी हुई है.." हार्दिक पांड्या के MI में शामिल होने के बाद गुजरात टाइटंस का बड़ा आरोप, बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 06 Dec 2023, 07:04 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को होनी है. इस नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच, कुछ आईपीएल टीमों ने ट्रेड विंडो के तहत खिलाड़ियों अदला बदली की. इस दौरान आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी डील हुई, जब मुंबई इंडिया ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)को गुजरात टाइटंस से ऑल कैश डील में साइन किया. इस तरह यह स्टार राउंडर 2 साल बाद घर वापसी हुई. अब इस ट्रेड को लेकर गुजरात टाइटंस के सीईओ ने बड़ा आरोप लगाया है.
Hardik Pandya के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-design-2023-11-27T135817.419.jpg)
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)के मुंबई में आने के बाद गुजरात टाइटंस के सीईओ अरविंदर सिंह ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने फ्रेंचाइजी द्वारा ट्रेड के लिए खिलाड़ियों से सीधे संपर्क करने पर अपने विचार साझा किए. उनका मानना है कि आईपीएल में खिलाड़ियों की ट्रेडिंग के लिए बीसीसीआई की प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए. किसी ट्रेड के लिए खिलाड़ी से सीधे संपर्क करना अनुचित है.
"बीसीसीआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया"-अरविंदर सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Hardik-Pandya-4.jpg)
गुजरात टाइटंस के सीईओ अरविंदर सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि आईपीएल ट्रेड के लिए खिलाड़ियों से सीधे संपर्क करना गलत है. टीमों को इसके लिए बीसीसीआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए . लेकिन यह तरीका सही नहीं था और टीम प्रबंधन इससे नाखुश है. आईपीएल ट्रेडिंग को लेकर बीसीसीआई के नियम स्पष्ट हैं.
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के सीईओ अरविंदर सिंह का यह बयान हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) को मुंबई इंडिया से ट्रेड किए जाने के बाद आया है. माना जा रहा है कि यही बात वो मुंबई इंडिया और हार्दिक के बारे में कह रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई ने सीधे तौर पर हार्दिक से ट्रेड करने की बात की थी. इस दौरान मुंबई ने गुजरात से कोई बातचीत नहीं की.
Hardik Pandya को 15 करोड़ रुपये में खरीदा गया
गौरतलब है कि मुंबई इंडिया के हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ रुपये की रकम देकर गुजरात टाइटंस में शामिल किया . इस दौरान मुंबई ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 17 करोड़ रुपये में आरसीबी में देकर हार्दिक को अपने साथ शामिल किया था. पंड्या ने आईपीएल में अब तक 123 मैच खेले हैं. इस दौरान 2309 रन बनाये हैं. उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं. हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 91 रन है. उन्होंने बतौर ऑलराउंडर 53 विकेट भी लिए हैं
ये भी पढ़ें : बुमराह या गिल नहीं, रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान!
Tagged:
Mumbai Indians IPL 2024 Gujarat Titans hardik pandya