IPL 2024 के ऑक्शन में मोहम्मद शमी को मिला बिछड़ा दोस्त! बोले- एक साथ मिलकर गुजरात टाइटंस को जिताएंगे ट्रॉफी

Published - 19 Dec 2023, 12:20 PM

gujarat titans bought mohammed shami friend umesh yadav in ipl 2024 auction

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए हुई नीलामी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा है जो टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के साथ पहले खेल चुका है और अब IPL 2024 में शमी के साथ खेलते हुए गुजरात की गेंदबाजी को घारदार और घातक बनाते हुए टीम को एक बार फिर से चैंपियन बना सकता है. आईए देखते गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा ने किस खिलाड़ी पर इतना बड़ा दांव खेला है.

Gujarat Titans ने ऑक्शन में शमी के दोस्त पर खेला दांव

Umesh Yadav
Umesh Yadav

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने नीलामी में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को अपने साथ जोड़ा. पिछले सीजन कोलकाता की तरफ से खेलने वाले उमेश IPL 2024 में गुजरात की जर्सी में दिखेंगे. 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले उमेश यादव को हैदराबाद और दिल्ली के साथ चली जंग में गुजरात ने 5.80 करोड़ में खरीदा.

मोहम्मद शमी के साथ जमेगी जोड़ी

Mohammad Shami
Mohammad Shami

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के रुप में पहले से ही एक स्टार तेज गेंदबाज है. ऐसे में उमेश यादव (Umesh Yadav) के जुड़ने के बाद टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हो गई है. शमी और उमेश लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए एक साथ खेले हैं. इन दोनों ने आखिरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में एक साथ खेला था. इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा भी जिनके साथ भी उमेश खेल चुके हैं. बता दें कि उमेश, शमी और मोहित शर्मा 2015 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. इस तरह IPL 2024 तीनों के लिए साथ खेलने का मौका लेकर आया है.

गुजरात के तीनों गेंदबाजों के IPL करियर पर डालें एक नजर

Mohit Sharma
Mohit Sharma

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तेज गेंदबाजी निश्चित रुप से अन्य टीमों के मुकाबले काफी खतरनाक नजर आ रही है. टीम के तीनों ही लीड तेज गेंदबाज भारतीय हैं. अगर IPL करियर की बात करें तो मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने 110 आईपीएल मैचों में 127, मोहित शर्मा ने 100 आईपीएल मैचों में 117 जबकि उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 141 मैचों में 136 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- RCB ने खरीदा स्टार्क से भी खतरनाक गेंदबाज, 11.50 करोड़ देकर जोड़ा अपने साथ, विराट को बनाएगा चैंपियन

ये भी पढ़ें- भारत को मिल गया शिखर धवन को संन्यास दिलाने वाला खिलाड़ी, जल्द टीम इंडिया में जगह होगी पक्की

Tagged:

IPL 2024 ipl umesh yadav IPL 2024 Auction Gujarat Titans mohammad shami