GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के 18वें संस्करण में जहां मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं, गुजरात को उसी के गढ़ में पंजाब किंग्स ने 11 रनों से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था। अब यहां से दोनों कप्तानों की नजर अपनी-अपनी टीमों को इस सीजन की पहली जीत दिलाने पर होगी, तो चलिए आपको बताते हैं कि हेड टू हेड में अब तक किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।
हेड टू हेड में जीटी आगे
बैन के चलते पहला मुकाबला मिस करने वाले मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे और उनकी नजर अपनी टीम को पहला मुकाबला जिताने पर होगी। वहीं, अब तक पांच बार मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI) आमने-सामने आई हैं, जिसमें 3 बार गुजरात ने बाजी मारी है, तो दो बार एमआई को जीत नसीब हुई है। अगर एमआई यह मुकाबला जीतने में सफल रहती है तो वह हेड टू हेड में अपने आंकड़े बराबर कर सकती है।
पिछली बार गुजरात ने मारी थी बाजी
साल 2024 का सीजन एमआई के लिए बेहद निराशाजनक रहा था। पांच बार की खिताब विजेता टीम को 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीतकर संतोष रखना पड़ा था और वह अंक तालिका में भी सबसे नीचे के स्थान पर रही थी। खास बात यह है कि पिछली बार जब यह दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो उसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT vs MI) ने बाजी मारी थी। उस मैच में जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए थे, जिसके जवाब में एमआई सिर्फ 162 रन ही बना सकी और 6 रन से यह मुकाबला हार गई। हालांकि, इस बार की एमआई पहले के मुकाबले बेहद ताकतवर दिखाई दे रही है और हार्दिक की वापसी के बाद टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ एक अतिरिक्त गेंदबाज भी जुड़ेगा, जिसकी कमी एमआई (GT vs MI) ने चेन्नई के खिलाफ महसूस की थी।