'दो मेरे, दो तेरे, तीन इसके...इस तरह से बनती है पाकिस्तान टीम', NZ से हार के बाद बौखलाया दिग्गज, BCCI से तुलना कर कह दी ये बात
Published - 28 Mar 2025, 10:51 AM

Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गजों ने एक बार फिर से पाक टीम पर निशाना साधा है। जहां पर एक पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई से नसीहत लेने की सलाह दे दी है। सिर्फ ये नहीं नहीं, उन्होंने ये तक कह दिया है कि आईपीएल में खेलने वाली युवा टीम भी पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दे सकती है। जिसके चलते एक बार फिर से पाक टीम निशाने के घेरे में हैं।
पाकिस्तान की हार पर भड़का ये दिग्गज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल न्यूजीलैंड टीम से मिली 4-1 से हार के बाद पाकिस्तान टीम पर खूब भड़के। उन्होंने पाकिस्तान टीम की खूब फजीहत की और कहा कि इस टीम को आईपीएल में खेलने वाले युवा खिलाड़ी भी हरा सकते हैं। कामरान अकमल ने कहा कि
'हमारी टीम एक लोकल टीम की तरह लग रही थी। ये एक शर्मनाक प्रदर्शन था। हमारा प्रदर्शन शून्य है और किसी को इसका अहसास नहीं है। ये जो आईपीएल चल रहा है मौजूदा आईपीएल, उसको देखिए। उसमें जो भारत के स्थानीय युवा खिलाड़ी नजर आए हैं न, आप उनकी टीम बनाकर भेजें और इस पाकिस्तानी टीम के साथ खिलाएं, तो भी भारतीय टीम सीरीज जीत जाएगी। क्योंकि भारतीय खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हैं। वो आंखों पर पट्टी बांधकर टीम बनाकर नहीं भेजते।'
PCB को दी BCCI से सीखने की नसीहत
कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Team) को बीसीसीआई से सीखने की नसीहत भी दे दी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की जीतने की वजह ये है कि वो योग्यता के आधार पर टीम बनाते हैं। लेकिन पीसीबी ऐसा नहीं करता है। उन्होंने कहा कि भारत सभी मैच जीतता है क्योंकि वे योग्यता के आधार पर टीम बनाते हैं, एक प्रक्रिया के तहत और एक सिस्टम के तहत टीम बनाते हैं। हमारी तरह स्वार्थी होकर टीम नहीं बनाते। वो देश के लिए टीम बनाते हैं। हमारे यहां अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में लाने या खिलाने के लिए टीम बनाते हैं। दो मेरे, दो तेरे, तीन इसके...इस तरह से पाकिस्तान टीम बनती है। पूछना चाहिए चेयरमैन साहब से कि इतनी बड़ी गलती आपने कैसे की। पहले चैंपियंस ट्रॉफी में आपने गलती की, फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में गलती की। कैसे आपने न्यूजीलैंड दौरे के लिए चार स्पिनर्स भेज दिए, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में एक स्पिनर रखा हुआ था। पूछने वाला कोई नहीं है, कहने वाला कोई नहीं है, हम मैच हार रहे हैं। यार ये स्टैंडर्ड है! ऐसा तो किसी क्लब मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज नहीं करता। इतना गैरजिम्मेदार बर्ताव।
कप्तान सलमान अली आगा को लेकर क्या बोले कामरान अकमल
पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी कामरान अकमल ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पर भी सवाल किए। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी दांत ऐसे दिखा रहे हैं, बॉडी लैंग्वेज ऐसी है कि जैसे हमने 4-1 से सीरीज जीती हो। अफसोस वाली बात है, शर्मा वाली बात है। ऑकलैंड में जिस तरह से हसन ने बल्लेबाजी की और हारिस ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, जिस तरह से सूफियान ने गेंदबाजी की, ये सकारात्मक चीजें हैं। बता दें, पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है।
Tagged:
bcci NZ vs PAK kamran akmal Pakistan Cricket Team