रिंकू सिंह का तूफान देख कांप गई थी गौतम गंभीर की रूह, लखनऊ की गिरती-पड़ती जीत के बाद खुद किया खुलासा  

author-image
Nishant Kumar
New Update
रिंकू सिंह का तूफान देख कांप गई थी गौतम गंभीर की रूह, लखनऊ की गिरती-पड़ती जीत के बाद खुद किया खुलासा  

भले ही रिंकू सिंह का 20 मई को ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 गेंदों में 67* रन बनाने का बहादुरी भरा प्रयास बेकार चला गया, लेकिन इस खिलाड़ी का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। रिंकू की इस साहसिक पारी की फैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक सभी सराहना कर रहे हैं. रवि शास्त्री और हरभजन सिंह तो यहां तक कह चुके हैं कि क्रिकेटर जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं। इसी कड़ी में एलएसजी के खिलाफ मैच के बाद केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भी रिंकू की जमकर तारीफ की. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...

गौतम गंभीर की तारीफ ने खींचा सबका ध्यान

Image

केकेआर के पूर्व कप्तान और वर्तमान एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर ने अलीगढ़ में जन्मे क्रिकेटर की प्रशंसा की। गंभीर ने मैच के बाद न सिर्फ रिंकू से मुलाकात की बल्कि अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर रिंकू की तारीफ भी की. गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, "आज रिंकू ने क्या प्रयास किया! सनसनीखेज प्रतिभा।" गंभीर का ट्वीट दुनिया को यह बताने के लिए काफी है कि रिंकू सिंह क्या टैलेंट है। बता दें कि गंभीर कभी कभार ही किसी खिलाड़ी के बारे में इस तरह के ट्वीट करते हैं। जब उन्हें लगता है कि किसी खिलाड़ी में काफी प्रतिभा है तो गंभीर ट्वीट कर उस खिलाड़ी के बारे में अपनी राय रखते हैं.

सहवाग ने भी की रिंकू की तारीफ

इसके अलावा गंभीर ही नहीं सहवाग ने भी ट्वीट कर रिंकू को बधाई दी और उनकी लड़ने की क्षमता की तारीफ की। सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, 'रिंकू सिंह 'नेवर गिव अप' के प्रतीक हैं..अभूतपूर्व सीजन और क्या अविश्वसनीय जीवन की कहानी है..मुझे खुशी है कि उनकी कड़ी मेहनत उत्कृष्ट प्रदर्शन में बदल गई और दुनिया ने उनकी प्रतिभा और क्षमता को पहचाना। ध्यान दिया। उनके जज्बे और जुझारू जज्बे को सलाम।

रिंकू सिंह ने इस सीजन सभी प्रभावित किया

KKR की हार में भी चमके रिंकू सिंह, तूफ़ानी फिफ्टी जड़ने पर आ गई मीम्स की बाढ़

मालूम हो कि केकेआर को आखिरी दो ओवर में 40 से ज्यादा रन चाहिए थे, रिंकू सिंह क्रीज पर खड़े थे। यहां से रिंकू के लिए चीजें आसान नहीं थीं। फिर भी, क्रिकेटर ने इसे अपना सब कुछ दे दिया। क्योंकि केकेआर सिर्फ एक रन से मैच हार गई थी। कुल मिलाकर, 25 वर्षीय ने मौजूदा आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 474 रन बनाए हैं और इसके साथ ही वह वर्तमान में आईपीएल ऑरेंज कैप की दौड़ में नौवें स्थान पर हैं।

गौतम गंभीर रिंकू सिंह Rinku Singh kkr vs lsg