VIDEO: 4,4,4 और 4, SRH के खिलाफ शुभमन गिल का हाहाकर, जड़े लगातार 4 चौके, सिर पीटता रह गया अफ़ग़ानी गेंदबाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: चौके पर चौका, हैदराबाद भौचक्का, शुभमन गिल गिल ने जड़े लगातार 4 चौके, सिर पीटता रह गया गेंदबाज

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर तहलका मचा रहा है। गेंदबाजों की धुनाई कर वह खूब रन कूट कर रहें हैं। 15 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ हुए मैच में भी उन्होंने धमाकेदार पारी खेली। एसआरएच के गेंदबाजों की पिटाई कर उन्होंने तेजतर्रार अर्धशतकीय जड़ा। इसी बीच उन्होंने धाकड़ गेंदबाज फ़ज़ल हक फ़ारूकी के ओवर में चौकों की झड़ी लगा दी। उन्होंने बैक टू बैक चार चौके लगाए। वहीं, उनकी इस बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शुभमन गिल ने जड़े बैक टू बैक चार चौके

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस की पारी के चौथे ओवर में सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करने के लिए फ़ज़ल-हक फ़ारूकी आए। ये ओवर गेंदबाज समेत पूरी हैदराबाद की टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। फ़ारूकी को रिमांड में लेते हुए शुभमन गिल ने खूब रन कुटे। पहली गेंद डॉट रही, जबकि दूसरी गेंद पर बल्लेबाजों ने दो रन बटोरे। इसके बाद अगली चार गेंदों पर गिल का कहर देखने को मिला। उन्होंने बैक टू बैक चार शानदार चौके जड़े। स्टेडियम की हर दिशा में उन्होंने चौका लगाया। वहीं, उनकी इस बल्लेबाजी को देख खुद फ़ज़ल भी दंग रह गए और अपना सिर पीटते नजर आए।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर

शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर एडेन मार्करम ने हार्दिक पांड्या की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्योता दिया। पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का विकेट गिर गया। इसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने महज 22 गेंदों पर ही 52 रन बना लिए और अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके अलावा साई सुदर्शन के बल्ले से भी जमकर रन निकले।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

शुभमन गिल GT VS SRH IPL 2023 GT vs SRH 2023