GT vs SRH: आईपीएल 2023 में पहले पायदान पर काबिज गुजरात टाइटंस की टीम पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार को भूलकर सनराइज़र्स हैदराबाद का सामना करने जा रही है। 15 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत होने वाली है। गुजरात और हैदराबाद के लिए ये मैच काफी अहम है। इसलिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। मुकाबले के शुरुआत टॉस जीतकर एडन मार्करम के पहले गेंदबाजी करने के फैसले से हुई।
GT vs SRH: टॉस जीतकर हैदराबाद ने चुनी गेंदबाजी
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (GT vs SRH) इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है। जहां गत चैंपियन टीम प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने के लिए जंग लड़ेगी तो वही एसआरएच टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हार में जीत हासिल करना चाहेगी।
वैसे तो हैदराबाद अभियान से लगभग बाहर हो चुकी लेकिन टीम ये मैच गंवा देगी तो उसका सफर खत्म हो जाएगा। लिहाजा, अब उसके लिए ये लड़ाई सम्मान की रह गई है। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया जोकि SRH के पलड़े में जाकर गिरा। एडेन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बात की जाए दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवन की तो इस मुकाबले एक लिए हैदराबाद ने मार्को यानसेन को शामिल किया है तो वहीं गुजरात की ओर से श्रीलंकाई ऑल राउंडर दासुन शनाका आईपीएल डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा केकेआर के खिलाफ 1 ओवर में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल को भी इस मैच में मौका दिया जाएगा। फिलहाल गुजरात पहले बल्लेबाजी कर रही हैं, ऐसे में टीम की गेंदबाजी के समय यश को गेंदबाजी करते हुए देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर
GT vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, दासुन शनाका, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर - यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक