GT vs SRH: आईपीएल का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और हैदराबाज और सनराइजर्स के बीच सोमवार यानि 15 मई को होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को प्लेऑफ में अपनी जगह फिक्स करने के लिए महज एक जीत की जरूरत है. अगर गुजरात इस मुकाबले में हैदाबाद को हरा देती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी तो चलिए जानते हैं कि हैदराबाद के खिलाप गुजरात की प्लेइंग-11 कैसी होगी?
साहा और गिल कर सकते हैं ओपनिंग
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन भी सबकुछ सही घटा है. बल्लेबाजी में शुभमन गिल और साहा टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे हैं. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी में कोई फेरबदल देखेने को नहीं मिलेगा.
इस मैच में (GT vs SRH) गुजरात की तरफ से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. पिछले कई मैचों में इस खिलाड़ी ओपनिंग का जिम्मां संभालते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई हैं. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी ऐडन मार्करम के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मध्य क्रम (GT vs SRH) में हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज़ी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. पिछले मुकाबले में हार्दिक तीसरे स्थान पर बैटिंग करने आए थे
ऐसे में उम्मीद है कि वह इसी स्थान पर हैदराबाद के खिलाफ भी बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं. जबकि चौथे पर विजय शंकर और पांचवें नंबर पर डेविड मिलर बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं, पिछले मैच में मिलर ने मुंबई के खिलाफ 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
GT vs SRH: ऐसा होगा गेंदबाजी यूनिट
इस टीम के पास कमाल गेंदबाजों का यूनिट मौजूद है. जिसने अभी टीम को अपनी गेंदबाजी से निराश नहीं किया हैं. सबसे पहले राशिद खान की बाद करें तो वह शानदार लय मे नजर आ रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 23 विटेक झटक लिए हैं. जबकि मोहम्मद शमी ने अपनी स्विंग ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी करने में सक्षम है.
GT की संभावित प्लेइंग-XI:- रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.