"कितने में बिके SRH वालों", हैदराबाद ने शर्मनाक अंदाज में गुजरात के आगे टेके घुटने, तो सोशल मीडिया पर लगे फिक्सिंग के आरोप

author-image
Mohit Kumar
New Update
GT vs SRH: हैदराबाद ने शर्मनाक अंदाज में गुजरात के आगे टेके घुटने, तो सोशल मीडिया पर लगे फिक्सिंग के आरोप

GT vs SRH: हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई है। 15 मई की रात क सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदने के साथ ही गुजरात ने 9 जीत अपने खाते में जोड़ते हुए 18 अंक प्राप्त कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। अहमदाबाद में हुए मुकाबले में मेजबानों की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके जवाब में हैदराबाद सिर्फ 154 रन ही बना पाई, ऐसे में हार के अंतर को देखते हुए मुकाबले पर फिक्सिंग का संशय भी खड़ा हो गया है।

GT vs SRH: गुजरात ने 34 रनों से दर्ज की एकतरफा जीत

सबसे पहले बात की जाए मैच (GT vs SRH) की तो से टॉस हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम के पक्ष में गिरा था। उन्होंने गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। जहां शुभमन गिल ने सिर्फ 58 गेंदों में 103 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को 188 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया। हालांकि एक समय पर गुजरात 200 से भी ऊपर जाता हुआ नजर आ रहा था।

हार्दिक, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे धुरंधरों के सस्ते में आउट होने के चलते अनुमानित आंकड़े से पीछे रह गई। लेकिन हैदराबाद को मात देने के लिए यह काफी था, क्योंकि यह टीम अपने पूरे 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 154 रन पर ढेर हो गई। हेनरिक क्लासेन के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के लिए तैयार नजर नहीं आया।

जिसके चलते सोशल मीडिया पर मुकाबले को देखते हुए इसके फिक्स होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर फिक्सिंग ट्रेंड करना शुरू कर दिया है, जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंशुभमन गिल के शतक से खुश नहीं हुए आशीष नेहरा, जश्न के दौरान इस शर्मनाक हरकत से रंग में डाला भंग, VIDEO हुआ वायरल

यहां देखें फैंस के रिएक्शन -

https://twitter.com/Ranvir36_4/status/1658126349066797056?s=20

https://twitter.com/dnabhi9676/status/1658154650607169538?s=20

https://twitter.com/BULA_HU_CHUTBAR/status/1658155025091420160?s=20

https://twitter.com/BadshaaJunaid/status/1658132561531670528?s=20

https://twitter.com/UnknownEgg2244/status/1658124440096440320?s=20

https://twitter.com/saikiran819916/status/1658117998823997443?s=20

IPL 2023