अहमदाबाद में आया संजू-हेटमायर का तूफान और गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, राजस्थान ने 3 विकेटों से मारी बाजी

Published - 16 Apr 2023, 05:49 PM

GT vs RR: संजू-हेटमायर के तूफान ने GT के जबड़े से छीनी जीत, राजस्थान ने 3 विकेटों से मारी बाजी

GT vs RR: आईपीएल 2023 का 23वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी करने के विए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गत विजेता टीम ने 178 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए राजस्थान ने नाटकीय अंदाज में जीत हासिल की।

GT vs RR: गिल और मिलर की शानदार बल्लेबाजी

GT vs RR Match Highlights

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरूआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज रिद्दिमान साहा महज 4 रन बनाकर पारी के पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद साई सुदर्शन 20 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। हालांकि, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पांड्या 28 रन बनाकर गिल का साथ छोड़कर पवेलियन लौट गए थे।

इस बार टीम मैनेजमेंट ने डेविड मिलर को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। जहां उन्होंने मैदान पर आते ही छक्के चौको की बरसात कर दी। इसी बीच गिल 45 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन, आउट होने से पहले गिल टीम के लिए एक बड़े लक्ष्य की नीव रख चुके थे। जिसे अभिनव मनोहर और मिलर ने कमाल की साझेदारी कर 6 विकट के नुकसान पर 177 रन तक पहुंचाया।

GT vs RR: राजस्थान के गेंदबाजो की हुई कुटाई

GT vs RR: कैच लपकने के लिए आपस में भिड़ गई आधी टीम, 4 फील्डरों ने मिलकर पकड़ा अनोखा कैच

राजस्थान की टीम के गेंदबाज गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के आगे पानी भरते हुए नजर आए। हालांकि, शुरू में दो विकट चटकाने के बाद हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और शुभमन गिल की जोड़ी ने राजस्थान के गेेंदबाजो की कुटाई करते हुए नजर आए। जिसमें सबसे ज्यादा पिटाई ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन की हुई। बोल्ट ने 4 ओवर में 41 और इतने ही ओवर में अश्विन ने 37 रन खर्च किए। वहीं बोल्ट को एक विकेट मिला जबकि अश्विन बिना विकेट के खाली हाथ लौटे। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट संदीप शर्मा ने चटकाए। वहीं 1-1 विकेट जैम्पा और चहल को मिले।

राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेटों से मारी बाजी

राजस्थान रॉयल्स ने ललक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद खराब शुरूआत की थी। टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज महज 4 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पाडिक्कल की जोड़ी ने पारी को संभाला और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली। हालांकि, पाडिक्कल के आउट आउट होने के बाद संजू ने जीत की नीव रखी। लेकिन, वह तेज पारी खएलने के चक्कर में 60 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिमरौन हैटमायर की लाजवाब 56 रनों की तेज तर्रार पारी ने टीम को जीत दिलाई। हैटमायर ने 3 गेंद शेष 3 विकेट से टीम को जीत दिलाई।

Tagged:

जोस बटलर हार्दिक पांड्या IPL 2023 राशिद खान संजू सैमसन GT vs RR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.